---विज्ञापन---

Air Pollution Impact: नोएडा में 8वीं तक के सभी स्कूल 8 नवंबर तक बंद, जिलाधिकारी का ऑनलाइन क्लास चलाने का आदेश

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (Noida) में सभी बोर्ड के स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं 8 नवंबर तक ऑनलाइन चलेंगी। गौतमबुद्ध नगर के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने इसके आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार, 8 नवंबर तक अनिवार्य रूप से क्लासेज ऑनलाइन होंगी। आदेश में कहा […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 4, 2022 00:44
Share :
Delhi schools
Delhi schools

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (Noida) में सभी बोर्ड के स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं 8 नवंबर तक ऑनलाइन चलेंगी। गौतमबुद्ध नगर के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने इसके आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार, 8 नवंबर तक अनिवार्य रूप से क्लासेज ऑनलाइन होंगी।

आदेश में कहा गया है कि कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं भी यथासंभव ऑनलाइन संचालित की जाएं। इसके साथ ही सभी स्कूलों में अग्रिम आदेश तक आउटडोर एक्टिविटीज पूरी तरह से बंद रहेंगी। सभी प्रिंसीपल्स को इसकी पालना कराना जरूरी होगा। ये निर्णय दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के चलते लिया गया है।

---विज्ञापन---
Noida

Noida

एयर क्वालिटी में गिरावट

Commission on Air Quality Management (CAQM) ने गुरुवार को दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने और आधे कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने के लिए कहा है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की एयर क्वालिटी में गिरावट आई है।

जिससे लोगों के बीच स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो गई हैं। आयोग ने दिल्ली में ट्रकों और अन्य डीजल से चलने वाले वाणिज्यिक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के अलावा, राजमार्गों, सड़कों, फ्लाईओवर, ओवर-ब्रिज और पाइपलाइनों के निर्माण जैसी सभी लीनियर प्रोजेक्ट्स पर भी रोक लगा दी है। साथ ही, निजी फर्मों को अपने 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने के लिए कहा गया है, जबकि केंद्र और राज्य सरकारों को हाइब्रिड कामकाजी माहौल पर फैसला करने के लिए छोड़ दिया गया है।

---विज्ञापन---

गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद से प्रदूषण की स्थिति दिनों दिन खराब होती जा रही है। गुरुवार सुबह नोएडा में AQI- 469 रहा। दिल्ली एनसीआर के कई क्षेत्रों में प्रदूषण का रियल टाइम AQI 500 के पार भी पहुंच गया था। DIU की डेटा के अनुसार, सुबह 8 बजे दिल्ली में 429, नोएडा में 383 और गुरुग्राम 399 AQI दर्ज किया गया। दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर भारत के भी कई शहरों में प्रदूषण की स्थिति खराब है। जयपुर में 220, लखनऊ में 140, पटना में 198 AQI दर्ज किया गया।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Dilip Chaturvedi

First published on: Nov 03, 2022 10:40 PM
संबंधित खबरें