बरेली में तेज रफ्तार कार सवार कुछ लोगों ने होमगार्ड को कार के बोनट पर टांग कर कई किलोमीटर कार दौड़ाई है। इस मामले का वीडियो भी वायरल हो गया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। यह सारी घटना तब हुई, जब होमगार्ड उन लोगों को रोकने की कोशिश कर रहा था।
होमगार्ड को कार की बोनट पर लटकाकर घसीटा, CCTV में कैद मामला @news24tvchannel #Bareilly @bareillypolice @Uppolice pic.twitter.com/criy8U7OyI
---विज्ञापन---— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) July 20, 2025
कब हुई घटना ?
बीती रात कांवड़ यात्रा के कारण लागू वन-वे रूल को फॉलो करवाने के लिए होमगार्ड अजीत कुमार और अन्य पुलिसकर्मी ड्यूटी पर अपना काम कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार आ रही थी, जिसे रोकने की कोशिश होमगार्ड ने की थी। पीड़ित कार के सामने आकर रोक रहा था, लेकिन वो लोग रुकने की बजाय उन्होंने कार की स्पीड और तेज कर दी। अपनी जान बचाने के लिए होमगार्ड कार की बोनट पर चढ़ गया। जिसके बाद वो सभी उसे लेकर काफी दूर तक घसीटकर ले गए थे।
पुलिस कर रही है जांच
इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद उन्होंने टीम बनाकर आरोपियों की घेराबंदी शुरू उनकी पहचान कर रही है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस निकालने की कोशिश में लगी हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान के लिए सभी साधन का इस्तेमाल किया जा रहा है। जल्द ही उन लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।
कांवड़ यात्रा के दौरान आए दिन ऐसी घटनाएं देखने को मिल जाती हैं। जहां पुलिस और प्रशासन कानून व्यवस्था को लेकर काफी मुस्तैद है। हर जगह चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है। कई लोग पुलिस के काम में सहयोग करते हैं और कुछ लोग ऐसे होते हैं जो उनका काम बढ़ा देते हैं। कांवड के चलते आए नई-नई घटनाएं देखने को मिल जाती है।