उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कई परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। प्रदेश में एक्सप्रेसवे पर काम किया जा रहा है, जिनका सीधा फायदा उत्तर प्रदेश के साथ-साथ कई राज्यों को मिलेगा। इन एक्सप्रेसवे के लिए किसानों से जमीनें खरीदी जा रही हैं, जिसके लिए उन्हें अच्छा मुआवजा दिया गया है। कुछ एक्सप्रेसवे को इसी साल खोलने की योजना बनाई जा रही है। जानिए प्रदेश में कहां-कहां पर एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है?
10 एक्सप्रेसवे की लिस्ट
1- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, 210 किमी
2- गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे, 380 किमी
3- आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे, 85 किमी
4- झांसी लिंक एक्सप्रेसवे, 100 किमी
5- कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे, 63 किमी
6- गंगा एक्सप्रेसवे, 594 किमी
7- गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, 91 किमी
8- गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे, 519 किमी
9- गाजीपुर-मांझी घाट एक्सप्रेसवे, 135 किमी
10- वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे, 620 किमी
ये भी पढ़ें: Upcoming Expressway in UP: नए एक्सप्रेसवे से उत्तरप्रदेश के किन 45 गांव को फायदा? देखें पूरी लिस्ट
5 एक्सप्रेसवे की डिटेल
1- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की लंबाई 210 किलोमीटर है। इससे दिल्ली से देहरादून के सफर में लगने वाला समय लगभग आधा हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली को उत्तराखंड और यूपी के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। इसे साल 2025 में ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
2- गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे
380 किलोमीटर लंबाई वाला गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से कानपुर तक के सफर को सुगम बनाएगा। इसके बनने से यात्री बिना रुके सफर कर सकेंगे। अभी इसका काम किया जा रहा है, लेकिन जल्द ही इस एक्सप्रेसवे को खोलने की प्लानिंग की जा रही है।
3- आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे
आगरा से ग्वालियर तक जाने के लिए सीधा रास्ता बनाया जा रहा है, जिसकी लंबाई 85 किमी है। इसके खुलने से यूपी और मध्य प्रदेश दोनों राज्य जुड़ जाएंगे। इससे दोनों के बीच आसान सफर और बिजनेस को भी बढ़ावा मिलेगा।
4- गंगा एक्सप्रेसवे
गंगा एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 594 किलोमीटर है। यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से से शुरू होता है, जो राज्य के कई बड़े शहरों को जोड़ता है। इसके बनने से लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, और इलाहाबाद शहरों का सफर आसान होगा।
5- कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे
इस एक्सप्रेसवे के बनने से लखनऊ और कानपुर के बीच यात्रा का समय घटकर 35-45 मिनट तक रह जाएगा। फिलहाल इन दोनों शहरों के बीच यात्रा करने में करीब 3 घंटे तक का समय लगता है। यह एक्सप्रेसवे बंथरा, बनी, दतौली कांथा, तौरा, न्यौराना, अमरसास और रावल मार्ग से होकर गुजरेगा। लखनऊ में बने शहीद पथ से शुरू होते हुए यह कानपुर के नवाबगंज तक पहुंचेगा।
ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh के इस शहर से गुजरेंगे 9 एक्सप्रेसवे, कहलाएगा ‘Expressway City of India’