UP T-20 League, कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में खेले जा रहे UP T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के 20वें और आज के दिन के पहले मैच में मेरठ मावेरिक्स की टीम ने काशी रुद्राज की टीम को पटखनी दे अपने खाते में एक उपलब्धि और जोड़ ली। हालांकि टॉस जीतकर टीम ने पहले गेंदबाजी को चुना। इसके बाद काशी रुद्राज की तरफ से दिए गए 156 रन के टारगेट को मेरठ की टीम सिर्फ 16 ओवर और 4 बॉलस पर 3 विकेट गंवाकर आसानी से भेदने में कामयाब रही। मैच के हाइलाइट्स नीचे दी गई तस्वीर में देखें…
देखा जाए तो मेरठ की टीम तरफ से इस पूरे टूर्नामेंट में रिंकू सिंह का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है। इससे पहले उन्होंने कानपुर सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच को जीत में बदला था। प्वाइंट्स टेबल मे रिंकू सिंह की टीम 6 मैचों में 4 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर नोएडा सुपर किंग्स की टीम है।
उधर, जब काशी की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो कप्तान करन शर्मा सिर्फ 20 रन बनाकर प्वेलियन लौट गए। ओपनर शिवा सिंह भी 2 गेद खेलकर सिर्फ 6 रन ही बना सके। हालांकि शिवम बंसल ने 40 गेंद पर 69 रन बनाकर काशी की तरफ से सबसे बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के जड़े। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी सही से नहीं चला और 20 ओवर में काशी रुद्राज की टीम 155 रन ही जुटा सकी।