---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

UP News: मुजफ्फरनगर के इस मंदिर में पहनावे को लेकर सख्ती; मिनी स्कर्ट और हाफ पेंट में नहीं मिलेगी एंट्री

UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक मंदिर प्रसासन की ओर से अजीबोगरीब फरमान जारी किया गया है। मंदिर प्रशासन के लोगों का कहना है कि मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले लड़के, लड़कियां, महिलाएं और बड़े लोग अपने कपड़ों का खास ख्याल रखें। मर्यादित कपड़ों में ही मंदिर में आएं। इसके […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: May 17, 2023 12:33
UP News, Muzaffarnagar Temple, Shree Balaji Dham Temple, Dress code, Muzaffarnagar News

UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक मंदिर प्रसासन की ओर से अजीबोगरीब फरमान जारी किया गया है। मंदिर प्रशासन के लोगों का कहना है कि मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले लड़के, लड़कियां, महिलाएं और बड़े लोग अपने कपड़ों का खास ख्याल रखें। मर्यादित कपड़ों में ही मंदिर में आएं। इसके लिए मंदिर प्रशासन ने बाकायदा नोटिस भी लगाया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुजफ्फरनगर में श्री बालाजी धाम है। श्री बालाजी धाम प्रशासन के लोगों ने मंदिर परिसर में एक बोर्ड लगाया है। इसमें लिखा है कि भक्तों से मंदिर में ‘गरिमापूर्ण कपड़ों में’ ही आने का आग्रह है।

---विज्ञापन---

… नहीं तो लगेगा जुर्माना

मंदिर के पुजारी आलोक शर्मा ने मीडिया को बताया कि यहां हर जगह से भक्त आते हैं। चाहे पुरुष हों या महिला, युवा हों या बूढ़े। कोई भी हो, हम चाहते हैं कि वे सभी मर्यादापूर्ण तरीके से मंदिर आएं। उन्हें पहले अच्छी तरह से समझाया जाएगा, लेकिन अगर वे नहीं मानते हैं तो उन पर जुर्माना लगाने का प्रावधान भी किया जाएगा।

मंदिर ने लगाया ये नोटिस

श्री बालाजी धाम मंदिर में लगाए गए नोटिस बोर्ड में लिखा है कि सभी महिलाएं एवं पूरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आएं…. छोटे वस्त्र हाफ पेंट, बर्मूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट और कटी-फटी जींस आदि पहनकर आने पर बाहर से ही दर्शन में सहयोग करें। आज्ञा से… श्री बालाजी महाराज।

छात्रों ने फरमान पर जताया रोष

एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि मंदिर प्रशासन के इस फरमान के छात्रों में रोष है। उन्होंने इस आदेश या फरमान को वापस लेने की मांग की है। रिपोर्ट में छात्रा ने कहा है कि यह सोच पुराने जमाने की है। जींस और टीशर्ट आज प्रचलन में हैं। छात्रों ने पूछा है कि क्या ये कपड़े नहीं हैं।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: May 17, 2023 12:33 PM

संबंधित खबरें