UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को सिपाही को नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप सस्पेंड करते हुए गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सिपाही के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है। बताया है कि छात्रा के साथ छेड़छाड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद लखनऊ पुलिस के अधिकारियों ने कार्रवाई की है।
निलंबित करते हुए सिपाही गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार की बताई गई है, जबकि इसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लखनऊ की मोहनलालगंज कोतवाली में शहादत अली हेड कांस्टेबल है। लखनऊ की डीसीपी सेंट्रल अपर्णा कौशिक ने बताया है कि त्वरित कार्रवाई करते हुए, हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
An Uttar Pradesh Police Head Constable Shahadat Ali suspended for molesting & stalking a minor schoolgirl in Lucknow. FIR registered, sections of POCSO also invoked.
Aparna Kaushik, DCP Central, Lucknow says, "Taking swift action, he has been suspended with immediate effect.… pic.twitter.com/CmPVmJFYf5
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 3, 2023
आरोपी के खिलाफ पोक्सो में मुकदमा दर्ज
डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि हेड कांस्टेबल शहादत अली को लखनऊ में एक नाबालिग स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ और उसका पीछा करने के आरोप में निलंबित किया गया है। पुलिस ने खुद से आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमे में पोक्सो की धाराएं भी लगाई गईं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
स्कूल यूनिफॉर्म में थी नाबालिग छात्रा
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि कुछ छात्राएं स्कूल यूनिफॉर्म में जा रही हैं। इसी दौरान एक पुलिस कर्मी अपनी स्कूटी से साइकिल सवार छात्रा के पास आता है। उसके साथ छेड़छाड़ करता है। छात्रा उसका विरोध करती है। शोर मचा देती है। इसके बाद आसपास के लोग आरोपी पुलिसकर्मी को फटकार लगाते हैं।
अधिकारी बोले- सख्त कार्रवाई होगी
एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी पुलिसकर्मी पिछले कई दिनों से उसका पीछा कर रहा था। उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में संज्ञान लिया गया है। आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
Edited By