UP News: बिहार में करीब छह माह पहले मृत घोषित किया गया एक शख्स उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में जीवित मिला है। सोनू कुमार श्रीवास्तव के रूप में पहचाने गए 30 वर्षीय शख्स ने अब सीएम नीतीश कुमार, डीजीपी, एसपी (गोपालगंज) और संबंधित थाना प्रभारी को पत्र लिखकर इस बात की पुष्टि की है।
शादी के सबूत भी सीएम को भेजे
युवक ने सीएम को लिखे पक्ष में कहा है कि वह गाजियाबाद में अपनी नवविवाहित पत्नी के साथ रह रहा है। सोनू ने खुलासा किया है कि वह अपने पास वाले गांव की नीलम कुमारी से प्यार करता था। दोनों घर से चले आए और गाजियाबाद में रहने लगे। उसने पत्र में लिखा है कि वह यहां खुशी से रह रहा है। सोनू ने अपनी शादी का सबूत भी भेजा है। उसने कहा कि थाने में दर्ज अपहरण और हत्या का केस गलत है।
अज्ञात शव की घर वालों ने की थी पहचान
जानकारी के मुताबिक सोनू 5 माह 25 दिन पहले यूपी बॉर्डर स्थित बिहार के एक गांव से लापता हो गया था। उसके परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि वह कुछ सामान खरीदने के लिए पटना गया था, लेकिन फिर घर नहीं लौटा। दो दिन बाद देवरिया थाना क्षेत्र के एक इलाके में अज्ञात शव पड़ा मिला, जिसका गला रेता हुआ था।
50 हजार रुपये घर से निकला था
सोनू के परिसार वालों ने उसके शव की पहचान की और अपहरण के साथ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। परिवार वालों के अनुसार, सोनू पटना से कुछ सामान खरीदने के लिए 50,000 रुपये लेकर गया था। बस में सवार हुआ। देवरिया चौक पहुंचने के बाद किसी का फोन आया और वह बस से उतर गया। इसके बाद कुछ मीटर चला और गायब हो गया।
पिता ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी
पुलिस ने बताया कि हमें सोनू के पिता की ओर से उसकी गुमशुदगी की शिकायत मिली था। आखिरी फोन कॉल लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश शुरू की गई थी। हमने पूरे इलाके में छानबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद परिवार वालों ने एक अज्ञात शव की पहचान भी सोनू के रूप में की थी।