गाजियाबाद के मुरादनगर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई। इसमें पुलिस ने बाबरिया गैंग के 3 सदस्यों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। इस एनकाउंटर में 2 बदमाश घायल हो गए और 1 भागने की कोशिश करते हुए पकड़ लिया गया। पुलिस को उनके पास से अवैध हथियार, कारतूस और चोरी का सामान मिला है। फिलहाृल, कानूनी कार्यवाही जारी है। एसीपी लिपि नगायच ने घटना के बारे में जानकारी दी है।
Ghaziabad, Uttar Pradesh: In a police encounter in Muradnagar, three Babariya gang members involved in multiple house thefts were arrested. Two injured in crossfire and one caught while fleeing. Illegal weapons, cartridges, and stolen items were recovered. Legal proceedings are… pic.twitter.com/z0uxag6tFk
---विज्ञापन---— IANS (@ians_india) July 13, 2025
कहां हुई मुठभेड़?
यह एनकाउंटर मुरादनगर में किया गया, जहां पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया, ये लोग बाबरिया गैंग से जुड़े हैं। घटनास्थल से पुलिस ने अवैध हथियार, कारतूस और बहुत सारा चोरी का सामान बरामद किया है। फिलहाल, इस मामले में एसीपी लिपि नगायच ने डिटेल में सारी जानकारी दी है।
ग्रेटर नोएडा के दादरी में एनकाउंटर
इन दिनों यूपी पुलिस काफी एक्टिव हो गई है। इसी में ग्रेटर नोएडा के दादरी में एनकाउंटर किया गया। जिसमें पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस मुठभेड़ में 2 बदमाशों को गोली लगी, जबकि 4 को तलाशी के दौरान पकड़ा। पुलिस ने उनके पास से चोरी का सारा सामान बरामद किया है। इसमें लग्जरी कार, कारतूस और अन्य सामान मिला है।
इसी में बीते शुक्रवार बरेली कैंट थाना क्षेत्र में भी मुठभेड़ हुई। जिसमें 5 अपराधी अरेस्ट हुए। पुलिस ने बदमाशों के पास से हथियार और चोरी की शराब बरामद की थी। पुलिस ने सभी अपराधियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में ऑपरेशन ‘कालनेमि’ के तहत पुलिस ने चलाया अभियान, दूसरे धर्म से जुड़े फर्जी बाबाओं पर कसा शिकंजा