---विज्ञापन---

UP News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में 352 विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन, प्रदेश में कानून व्यवस्था पर की योगी की तारीफ

UP News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने लखनऊ में 1,450 करोड़ रुपये की 352 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी की तारीफ की। भाषण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीएम योगी ने कानून […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Mar 18, 2023 22:31
Share :
UP News, Rajnath Singh, Yogi Adityanath, CM Yogi

UP News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने लखनऊ में 1,450 करोड़ रुपये की 352 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी की तारीफ की। भाषण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीएम योगी ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर जिस तरह से काम किया है, उससे आप सभी परिचित हैं।

यह भी पढ़ेंः UP News: 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है काशी विश्वनाथ, यहां पूरी होती है हर मनोकामना, सीएम योगी ने 6 साल में किए 100 बार दर्शन

---विज्ञापन---

विकास का गवाह बन रहा है यूपी

राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि राज्य में एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हासिल करने का लक्ष्य भी साथ-साथ चल रहा है। उन्होंने कहा कि आज लखनऊ समेत पूरा प्रदेश विकास और कल्याणकारी योजनाओं का गवाह बन रहा है। आज जिन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है, उनमें कई सड़कें, ट्रीटमेंट प्लांट, सीवर लाइन, कई शहरी सड़कें और सर्विस रोड शामिल हैं।

लखनऊ के लिए सेंट्रल कॉरिडोर होगी ये योजना

विकास परियोजनाओं के बारे में कहा कि आज के आईआईएम रोड से ग्रीन कॉरिडोर का शिलान्यास किया जा रहा है। जो शहीद पथ और किसान पथ से भी जुड़ा होगा। यह एक सेंट्रल कॉरिडोर का रूप लेगा। स्वच्छ और हरित लखनऊ की दृष्टि से यह परियोजना बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी। लखनऊ से हरदोई होते हुए शाहजहांपुर फोर लेन एक्सप्रेस-वे के निर्माण का कार्य प्रगति पर है।

लखनऊ से इन जिलों की दूरी होगी कम

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण भी तेजी से चल रहा है। लखनऊ से अयोध्या होते हुए गोरखपुर तक 6-लेन मार्ग का काम जोरों पर है। उन्होंने कहा कि इस बजट में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लखनऊ सिटी और चारबाग रेलवे स्टेशन का भी चयन किया गया है, जिन्हें विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशनों के रूप में विकसित किया जाएगा। आलम नगर सैटेलाइट स्टेशन का काम भी जल्द पूरा किया जाएगा।

हवाई अड्डे पर बढ़ेगी यात्रियों की क्षमता

इसके अलावा उन्होंने कहा कि लखनऊ हवाई अड्डे पर दो नए टर्मिनलों के निर्माण पर काम चल रहा है, जो लखनऊ हवाई अड्डे की सालाना हैंडलिंग क्षमता को 55 लाख यात्रियों से 1 करोड़ यात्रियों तक कर देगा। लखनऊ का इंफ्रास्ट्रक्चर इस स्तर का हो गया है कि यहां बड़े-बड़े राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजन किए जा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Mar 18, 2023 10:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें