UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सोमवार सुबह कार चलाना सीख रहे एक युवक स्कूली बच्चों को ले जा रहे ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई है। जबकि पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करते हुए कार को कब्जे में लिया है।
ई-रिक्शे में स्कूल जा रहे थे छह बच्चे
जानकारी के मुताबिक हादसा जिले के नवाबगंज इलाके में सुबह के वक्त हुआ। क्षेत्र के विष्णुपुरी स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाले छह बच्चे ई-रिक्शे में सवार होकर स्कूल के लिए जा रहे थे। ई-रिक्शा गंगा बैराज पर था। तभी सामने से आ रही कार ने रिक्शे को टक्कर मार दी।
टक्कर के सड़क पर उछल गए बच्चे
स्थानीय लोगों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि बच्चे उछल कर सड़क पर जा गिरे। लोगों ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 12 वर्षीय कल्पना को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि पांच बच्चों का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
कल्याणपुर की रहने वाली थी बच्ची
कानपुर के डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई है। बच्ची के पिता विनोद निषाद प्राइवेट नौकरी करते हैं। वह मकड़ीखेड़ा कल्याणपुर के रहने वाले हैं। वहीं पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करते हुए उसकी कार को कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच कराई जा रही है।