---विज्ञापन---

UP Municipal Elections: CM योगी क्यों बोले- विकास के लिए डबल नहीं ट्रिपल इंजन सरकार का होना जरूरी

UP Municipal Elections: यूपी में निकाय चुनाव की घोषणा से कुछ देर पहले योगी आदित्यनाथ रविवार को एक सभा में मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की छह साल की उपलब्धियां गिनाई और निकाय चुनाव समेत 2024 लोकसभा चुनाव में जनता से ‘कमल’ खिलाने की अपील की। बता दें कि रविवार को यूपी निकाय […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 10, 2023 12:20
Share :
UP News, CM Yogi, Yogi Govt, UP Govt News, Uttar Pradesh News

UP Municipal Elections: यूपी में निकाय चुनाव की घोषणा से कुछ देर पहले योगी आदित्यनाथ रविवार को एक सभा में मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की छह साल की उपलब्धियां गिनाई और निकाय चुनाव समेत 2024 लोकसभा चुनाव में जनता से ‘कमल’ खिलाने की अपील की।

बता दें कि रविवार को यूपी निकाय चुनाव की घोषणा कर दी गई। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, 4 मई को निकाय चुनाव की शुरुआत हो जाएगी, जो सिर्फ दो चरणों में होगी। पहले चरण में 4 मई को वोटिंग जबकि 11 मई को दूसरे चरण का मतदान होगा। हर फेज में 9 मंडलों में चुनाव होगा। वोटों की गिनती 13 मई को होगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, कहा- आरक्षण के बिना निकाय चुनाव नहीं, सुप्रीम कोर्ट जाएंगे 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि राज्य के निर्बाध, तेज विकास और लोगों की समृद्धि के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी है। योगी आदित्यनाथ ने लोगों से नगरपालिका चुनाव और संसदीय चुनाव दोनों में कमल खिलाने की अपील की।

---विज्ञापन---

गोरखपुर में हिन्दुस्तान फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड मैदान में 1046 करोड़ रुपये की 258 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है और दुनिया के लिए एक आदर्श राष्ट्र के रूप में उभरा है। जहां विरासत का सम्मान होता है, कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर गरीब और जरूरतमंद तक पहुंचता है, किसान, युवा और महिलाएं सभी सशक्त होते हैं, वहीं आंतरिक और सीमा सुरक्षा पुख्ता होती है।

योगी बोले- यूपी में हर क्षेत्र में हो रहा है विकास

योगी आदित्यनाथ ने कुल 333.85 करोड़ रुपये की 56 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया जबकि 711.81 करोड़ रुपये की लागत के 202 विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में मिनी स्टेडियम, सड़कें, फ्लाईओवर, शैक्षणिक संस्थान और अस्पताल शामिल हैं।

सीएम योगी ने कहा, “उत्तर प्रदेश में भी हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। पिछले छह साल में प्रदेश में आधारभूत संरचना में चौतरफा सुधार हुआ है। कोई भी अपराधी आज सिर उठा कर नहीं चल सकता। माफियाओं और गैंगस्टरों को कानून के तहत सजा दी जा रही है।”

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर चार और छह लेन की सड़कों से जुड़ा हुआ है, बिजली की अच्छी आपूर्ति है और एम्स और अच्छे संस्थान भी हैं। गरीबों और जरूरतमंदों तक कल्याणकारी योजनाएं पहुंच रही हैं। फर्टिलाइजर फैक्ट्री में आज के कार्यक्रम का स्थान वही फैक्ट्री है जो 1990 में बंद हो गई थी। आज यह अपनी पूरी क्षमता से चल रही है।

और पढ़िए – बिहार में नगर निकाय चुनाव का अंतिम चरण संपन्न, 30 दिसंबर को मतगणना

योगी बोले- पहले की सरकारों में थी इच्छाशक्ति की कमी

सीएम ने कहा, “गोरखपुर में आज जो विकास हो रहा है, उससे लगता है कि ऐसा पहले भी हो सकता था, लेकिन तत्कालीन सरकार में इच्छाशक्ति की कमी थी।” सीएम योगी ने कहा, ”2017 से पहले प्रदेश में हर दो-तीन दिन में दंगे होते थे। कोई व्यापारी, कोई बेटी और कोई गांव सुरक्षित नहीं था। भू-माफिया, बालू माफिया और संगठित गिरोह खुलेआम काम कर रहे थे। सरकारी योजनाओं और लोगों को इसके लाभ से वंचित कर दिया गया।”

मुख्यमंत्री के अनुसार आज हर गरीब परिवार को विभिन्न योजनाओं के तहत सरकार से कम से कम डेढ़ लाख रुपये मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को 90 दिनों की मजदूरी के अलावा आवास के लिए क्रमश: 2.5 लाख और 1.20 लाख रुपये और शौचालय के लिए 12,000 से 15,000 रुपये मिल रहे हैं।

CM बोले- पिछली सरकारों ने टैबलेट और स्मार्टफोन के नाम पर शोषण किया

पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए, सीएम योगी ने कहा, “वे आजादी के बाद से ही जाति की राजनीति में लिप्त रहे, राज्य के हितों को नुकसान पहुंचाया और लोगों को बुनियादी जरूरतों से भी वंचित रखा।” उन्होंने कहा, “उन्होंने टैबलेट और स्मार्टफोन देने के नाम पर लोगों का शोषण किया, जबकि उनकी सरकार अब तक 20 लाख वितरित कर चुकी है और कुल मिलाकर दो करोड़ टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित करने की योजना बना रही है।”

सीएम योगी ने पिपराइच चीनी मिल को फिर से खोलने, आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना और रामगढ़ झील के सौंदर्यीकरण का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘शहर में आज न सिर्फ भोजपुरी फिल्में बल्कि हिंदी और अन्य भाषाओं की फिल्मों की भी शूटिंग हो रही है।’ उन्होंने कहा, “गोरखपुर में तेजी से विकास हो रहा है क्योंकि सभी नौ विधानसभा सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है और पार्टी कार्यकर्ता नगर निकायों का नेतृत्व भी कर रहे हैं।”

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग तथा पीएम कृषि सिंचाई योजना आदि के हितग्राहियों को सम्मानित किया।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Apr 10, 2023 09:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें