UP Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kannauj) जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां सड़क के किनारे एक बच्ची (13 साल) गंभीर रूप से घायल पड़ी हुई थी। लोग उसकी मदद करने के बजाए वीडियो बनाते रहे। बच्ची मदद के लिए हाथ हिलाती रही। वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट किया है।
सूचना पर पुलिस पहुंची। उत्तर प्रदेश पुलिस का एक अधिकारी बच्ची की हालत को देख दंग रह गया। वह बच्ची को गोद में उठाकर सड़क की ओर दौड़ा। उसे ऑटो में लेकर एक अस्पताल में पहुंचा। लोगों ने इसका भी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जिले के एसपी का कहना है कि बच्ची की हालत अभी नाजुक है। उसका इलाज चल रहा है।
लहूलुहान बच्ची कराहती रही, मदद करने की बजाय लोग VIDEO बनाते रहे
◆ UP के कन्नौज से आया दिल दहला देने वाला मामला
---विज्ञापन---◆ घटना के 16 घंटे बाद भी बच्ची की स्थिति जस की तस है pic.twitter.com/oxRiT2gmsY
— News24 (@news24tvchannel) October 25, 2022
मिट्टी को गोल्लक लेने के लिए गई थी बच्ची
जानकारी के मुताबिक कन्नौज के एक इलाके में रहने वाली बच्ची घर से मिट्टी की गोल्लक खरीदने के लिए बाजार गई थी। इसके बाद वापस नहीं लौटी। कुछ घंटों बाद बच्ची एक गेस्ट हाउस के पीछे सड़क के किनारे पड़ी मिली। बच्ची बुरी तरह से घायल थी। उसके सिर, हाथ और पैरों पर चोटों के निशान हैं। हद तो तब हो गई, जब भीड़ में से किसी ने भी उसकी मदद नहीं की, बल्कि उसका वीडियो बनाते रहे।
मदद के लिए खून से सना हाथ उठाती रही बच्ची
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे करीब 25 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि गंभीर रूप से घायल बच्ची मदद के लिए अपना खून से सना हाथ उठा रही है, लेकिन कोई भी उसकी मदद नहीं कर रहा है। बल्कि अपने-अपने फोन से उसका वीडियो बना रहे हैं। बाद में किसी तरह से इलाका पुलिस को बच्ची के बारे में जानकारी मिलती है।
मुकदमा दर्ज, मामले की हो रही है जांच
पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि नाबालिग घायल हालत में मिली थी। स्थानीय पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। बच्ची के परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बच्ची का यौन उत्पीड़न किया गया था या नहीं। अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।