---विज्ञापन---

UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में शुरू हुई रैंडम सैंपलिंग, PGI और बांके बिहारी मंदिर ने जारी की ये एडवाइजरी

UP Corona Update: चीन के बाद भारत में मिले कोरोना वायरस (Corona Virus) के BF.7 वैरिएंट (BF.7 Variant) को लेकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अलर्ट किया गया है। इसके साथ ही दोनों प्रदेशों की सरकारों के अलावा जिला प्रशासनों और स्वास्थ्य विभागों ने भी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Dec 23, 2022 14:22
Share :

UP Corona Update: चीन के बाद भारत में मिले कोरोना वायरस (Corona Virus) के BF.7 वैरिएंट (BF.7 Variant) को लेकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अलर्ट किया गया है। इसके साथ ही दोनों प्रदेशों की सरकारों के अलावा जिला प्रशासनों और स्वास्थ्य विभागों ने भी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ को लेकर निर्देश और सतर्कता बरती जा रही है। बता दें कि तीन दिन पहले यूपी के स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम के बाद सीएम योगी ने भी सख्त निर्देशों के साथ तैयारियों की समीक्षा की थी।

---विज्ञापन---

लखनऊ के एसजेपीजीआई ने मास्क किया अनिवार्य

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान ने अपने सभी विभागों के सदस्यों और कर्मचारियों को निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि अस्पताल के अंदर मरीज और उनके साथ आने वाले तीमारदारों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के लिए कहें। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर ने जारी की एडवाइजरी

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर के लिए भी नई कोविड एडवाइजरी जारी हुई है। बांके बिहारी मंदिर के एक कर्मचारी ने बताया कि कोविड की स्थिति को ध्यान में रखते हुए और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए टीमों को तैनात किया गया है। एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। यदि किसी भक्त में लक्षण पाए जाते हैं, तो रैंडम सैंपलिंग की जाएगी।

मथुरा सीएमओ ने बताया, ये है तैयारी

मथुरा के सीएमओ एके वर्मा ने बताया कि किसी भी श्रद्धालु में कोविड के लक्षण पाए जाने पर हम जरूरी कदम उठाएंगे।हमारा प्रबंधन और जिले के अस्पताल पूरी तरह से तैयार हैं। सीएमओ ने बताया कि हमारे पास 7 ऑक्सीजन प्लांट और 500 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर हैं। सभी श्रद्धालुओं से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की जा रही है। ताकि यह देश में न फैले।

उत्तराखंड सीएम ने किया निरीक्षण

इसके साथ ही उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी सुक्रवार को प्रदेश की राजधानी देहरादून सचिवालय में कोविड बूस्टर खुराक के अभियान का निरीक्षण किया। बता दें कि एक दिन पहले ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ कोविड को लेकर बैठक की थी।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Dec 23, 2022 02:22 PM
संबंधित खबरें