---विज्ञापन---

यूपी में अपनी सियासी ताकत को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस, बड़े नेताओं की ‘घर वापसी’ क्या लोकसभा चुनाव में भी डालेगी असर?

UP congress leaders big impact on loksabha election 2024: पूर्व में उत्तर प्रदेश के भीतर जो नेता कांग्रेस से किनारा कस चुके थे, वे भी अब कांग्रेस में वापसी कर रहे हैं। अब यूपी की राजनीति से जुड़े इन बड़े चेहरों की घर वापसी से लोकसभा चुनाव में पड़ने वाले बड़े असर की भी उम्मीदें जताई जा रही हैं।

Edited By : Hemendra Tripathi | Updated: Oct 25, 2023 11:42
Share :
Congress sixth list for Rajasthan assembly elections 2023
Congress sixth list for Rajasthan assembly elections 2023

UP congress leaders big impact on loksabha election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखें जैसे जैसे नजदीक आती जा रहे हैं, वैसे वैसे सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी सियासत की जमीन को मजबूत करने की फिराक में जुट गई हैं। इसी बीच कांग्रेस ने भी अपने खोए हुए सम्मान को वापस पाने का निर्णय कर लिया है। बीते दिनों से लगातार कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की ओर से पार्टी को लेकर दिख रही गंभीरता के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिख रही सक्रियता ने राजनीतिक गलियाओं में एक हलचल पैदा कर दी है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस की तरफ अपनी पार्टी को लेकर दिखाई जा रही इसी गंभीरता के चलते हाल ही में उत्तर प्रदेश के भीतर जो नेता कांग्रेस से किनारा कस चुके थे, वे भी अब कांग्रेस में वापसी कर रहे हैं। अब यूपी की राजनीति से जुड़े इन बड़े चेहरों की घर वापसी से लोकसभा चुनाव में पड़ने वाले बड़े असर की भी उम्मीदें जताई जा रही हैं। इसके साथ कहा जा रहा है कि यूपी की राजनीति के इन धुरंधरों की घर वापसी प्रदेश के भीतर कांग्रेस की सियासी जमीन को मजबूत करेंगे, जो कुछ समय पहले तक खत्म होने की करार पर खड़ी थी।

सपा और भाजपा के कई बड़े चेहरों ने की वापसी, कांग्रेस में उत्साह

आपको बताते चलें बीते बुधवार को यूपी की राजनीति से जुड़े कई बड़े चेहरों ने कांग्रेस में वापसी की। कांग्रेस में वापसी करने वाले इन नेताओं की सूची में कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे गयादीन अनुरागी के साथ दिलदार नगर से पूर्व बीजेपी एमएलए पशुपतिनाथ राय ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया। इनमें से गयादीन अनुरागी प्रभावशाली दलित नेता माने जाते हैं। आपको बता दें कि गयादीन अनुरागी ने साल 2021 सपा ज्वाइन की थी। इतना ही नहीं, हमीरपुर जिले की राठ सीट पर उनका काफी प्रभाव और दबदबा माना जाता है। वहीं, अनुरागी के कांग्रेस ज्वॉइन करने से पहले बागपत में RLD के बड़े नेता माने जाने वाले अहमद हामिद भी कांग्रेस का हाथ थाम कर उसके साथ चल दिए थे। इनकी तरह ही पिछले कुछ समय में जिस तरह से पार्टी में कई बड़े राजनीतिक चेहरों की वापसी हुई है, उससे पार्टी में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बताया जाता है कि कांग्रेस ज्वॉइन करने वाले ये नेता लगातार अलग-अलग जाति व समुदाय से जुड़े लोगों को पार्टी से जोड़कर पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने का काम कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

इमरान मसूद और हामिद के सहारे पश्चिमी यूपी में मुस्लिम वोटर्स को साधेगी कांग्रेस

आपको बताते चलें कि कांग्रेस के बढ़ते प्रभाव का असल इन नेताओं की पार्टी वापसी में साफ दिखाई दे रहा है। लगातार नेताओं की कांग्रेस में हो रही ज्वाइनिंग के बीच कुछ समय पहले ही यूपी के सहारनपुर में कांग्रेस का बड़ा मुस्लिम चेहरा माने जाने वाले रहे इमरान मसूद ने भी कांग्रेस में वापसी की। इमरान मसूद 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सपा में शामिल हो गए थे, लेकिन टिकट नहीं मिलने के बाद वे फिर बसपा में शामिल हो गए। इस तरह से अलग अलग पार्टियों का दौरा करने के बाद अब उन्होंने फिर से कांग्रेस में वापसी करके उसे मजबूत करने का काम किया है। इमरान मसूद के साथ ही कांग्रेस में वापसी करने वाले नेताओं में एक नाम हामिद का भी है। हामिद उत्तर प्रदेश की राजनीति में तीन बार मंत्री रह चुके नवाब कौकब हामिद के बेटे हैं, जो कि चौधरी अजित सिंह के काफी करीबी मित्र माने जाते हैं। इनकी कांग्रेस वापसी से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं पश्चिमी यूपी में मुस्लिमों के बीच कांग्रेस फिर से मजबूत होने का प्लान बना चुकी है।

भारत जोड़ो यात्रा और बीते चुनावों में मिली जीत से लोगों का बदला नजरिया : अजय राय

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी की कांग्रेस को लिख दिख रही गंभीरता के बढ़ते प्रभाव के चलते अब कई पुराने बड़े चेहरे कांग्रेस पार्टी की तरफ रुख कर रहे हैं। नेताओं की घर वापसी को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि बीते दिनों भारत जोड़ो यात्रा के चलते पार्टी को मिली सफलता और कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश के चुनावों के परिणामों में मिली जीत के बाद लोगों का कांग्रेस के प्रति नजरिया बदल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हम सभी मिलकर आने वाले वक्त में पार्टी को और अधिक मजबूत करने का काम करेंगे। इसके साथ ही अजय राय के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से जहां इन नेताओं ने कांग्रेस का साथ पकड़ा है तो वहीं सपा के संस्थापक सदस्य और मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले सीपी राय के साथ सीतापुर से पूर्व बीजेपी विधायक रहे राकेश राठौड़ भी कांग्रेस के साथ हो चले हैं। इन नेताओं की ताबड़तोड़ वापसी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से बनाई गई रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Hemendra Tripathi

First published on: Oct 25, 2023 11:42 AM
संबंधित खबरें