---विज्ञापन---

UP By Election 2024: अखिलेश यादव ने 9 सीटों पर तय किया ‘जीत’ का फॉर्मूला, ये बनाई रणनीति

UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। इसके बाद 23 नंवबर को यहां मतगणना होगी ।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 19, 2024 21:38
Share :
UP By Election 2024, UP By Election 2024 Voting, UP By Election 2024 Voting Live Update, Akhilesh Yadav, Yogi Adityanath, SP, BJP, Muslim Voters. Narendra Modi, Rahul Gandhi, BSP. Mayawati
अखिलेश यादव, योगी आदित्यनाथ

Akhilesh Yadav: कल यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। जिसके लिए सपा, बीजेपी और अन्य राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी बिसात बिछा दी है। सपा की बात करें तो अखिलेश यादव ने यहां पीडीए फॉर्मूला तय किया है। जिसके मद्देनजर अपने 9 प्रत्याशियों में से चार मुस्लिम समाज के उम्मीदवार खड़े किए हैं।

25 पिछड़ी जाति के सांसद बने थे

हालांकि इसके अलावा संतुलन बनाने के लिए तीन ओबीसी और दो दलित समुदाय से भी उम्मीदवार बनाए गए हैं। बता दें सपा ने मुस्लिम बहुल विधानसभा सीटों पर मुस्लिम को टिकट दिया है। जानकारी के अनुसार इससे पहले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने इसी जातीय फॉर्मूले के जरिए 37 सीटें जीती थी, जिसमें 25 पिछड़ी जाति के सांसद बने थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: काला लिबास, अंधेरी रात; सोती महिलाओं पर वार… रेप के बाद जेल से छूट साइको किलर बने अजय निषाद की कहानी

सपा के पत्र पर चुनाव आयोग का बड़ा कदम

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। इसके बाद 23 नंवबर को यहां मतगणना होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे। बता दें वोटिंग से पहले समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग को एक चिट्ठी लिखी गई है। इस चिट्टी में आयोग से यह सुनिश्चित करने की अपील की गई है कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मुस्लिम महिलाओं की बुर्का उठाकर चेकिंग न करें। सपा के पत्र के बाद चुनाव आयोग ने मंगलवार देर शाम पुलिसकर्मियों को ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी है।

सपा ने किन्हें बनाया अपना प्रत्याशी

जानकारी के अनुसार सपा ने फूलपुर सीट पर मुस्तफा सिद्दीकी को अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा सीसामऊ सीट पर नसीम सोलंकी, मीरापुर सीट पर सुम्बुल राणा और कुंदरकी विधानसभा सीट पर हाजी रिजवान को उम्मीदवार बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: AGRA: दोस्त से अपनी ही पत्नी का करवाया रेप, वीडियो बनाकर वायरल करने की दे रहा था धमकी

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Nov 19, 2024 09:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें