UP Board: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने 2025-26 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। अगले साल बोर्ड यूपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी में होंगी। वहीं पहले 21 जनवरी से 5 फरवरी 2026 तक प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। बोर्ड की ऑफिशियल साइट upmsp.edu.in पर पूरा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।
जनवरी में सिलेबस पूरा
बोर्ड ने 1 अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू कर चुका है। बोर्ड ने सभी कक्षाओं का सिलेबस पूरा करने की समय सीमा जनवरी 2026 का पहला सप्ताह तय की गई है। आगामी 21 जनवरी से 5 फरवरी 2026 तक प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। इसके अलावा 10वीं और 12वीं की लिखित परीक्षाएं फरवरी 2026 में होंगी। छात्रों को 5 अगस्त 2025 तक रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा। बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: नोएडा FIITJEE की हाईकोर्ट में सुनवाई, लोन लेकर जमा की थी फीस, अभिभावकों ने मांगा न्याय
मासिक परीक्षा और अर्धवार्षिक परीक्षा कैलेंडर
मासिक परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित हो गई। मई 2025 के दूसरे सप्ताह में मासिक परीक्षा होगी। इसके अलावा वर्णनात्मक प्रश्नों पर आधारित मासिक परीक्षा जुलाई 2025 के अंत सप्ताह में होगी। इसके बाद अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं इस साल सितंबर में होंगी। इसके अलावा अर्धवार्षिक लिखित परीक्षा अक्टूबर 2025 का दूसरा और तीसरा सप्ताह में होंगी। वहीं इसका रिजल्ट नवंबर 2025 के पहले सप्ताह तक आएगा।
यह भी पढ़ें: UP बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए आज से आवेदन शुरू, पढ़ें जरूरी गाइडलाइन