---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

UP Banda Accident: बेटे को करंट लगा तो बोलेरो से जा रहे थे CHC, ट्रक से हुई टक्कर; 6 लोगों की मौत

UP Banda Accident: उत्तर प्रदेश के बांदा में गुरुवार रात एक तेज रफ्तार बोलेरो के ट्रक से टकराने से 6 की मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। बांदा की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने हादसे की पुष्टि की है। बांदा डीएम ने बताया कि 8 लोगों से भरी एक तेज़ […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Jun 30, 2023 08:50
UP Banda Accident, UP news, overspeeding car hit truck, Banda news

UP Banda Accident: उत्तर प्रदेश के बांदा में गुरुवार रात एक तेज रफ्तार बोलेरो के ट्रक से टकराने से 6 की मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। बांदा की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने हादसे की पुष्टि की है।

बांदा डीएम ने बताया कि 8 लोगों से भरी एक तेज़ रफ़्तार बोलेरो एक ट्रक से टकरा गई। 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए गए 3 लोगों में से एक की मौत हो गई और बाकी 2 की हालत गंभीर है, उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

---विज्ञापन---

 बेटे को करंट लगने के बाद जा रहे थे CHC

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमासिन थाना क्षेत्र के तिलौठा गांव के रहने वाले गुज्जी के 13 साल के बेटे कल्लू को रात करीब पौने नौ बजे करंट लग गई। इसके बाद कल्लू की मां सैरबानो (38) बबेरू सीएचसी के लिए बोलेरो से निकली। साथ में मोहल्ले का कैफ (16) पुत्र चिक्की, बोलेरो चालक हासिम समेत 8 लोग सवार थे।

बताया जा रहा है कि बबेरू कोतवाली क्षेत्र में कमासिन रोड पर परइयादाई के पास बोलेरो की ट्रक से टक्कर हो गई। सड़क पर ट्रक पहले से खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और बोलेरो खड़े ट्रक में जा घुसी।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jun 30, 2023 08:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें