UP Banda Accident: उत्तर प्रदेश के बांदा में गुरुवार रात एक तेज रफ्तार बोलेरो के ट्रक से टकराने से 6 की मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। बांदा की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने हादसे की पुष्टि की है।
बांदा डीएम ने बताया कि 8 लोगों से भरी एक तेज़ रफ़्तार बोलेरो एक ट्रक से टकरा गई। 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए गए 3 लोगों में से एक की मौत हो गई और बाकी 2 की हालत गंभीर है, उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
UP | 6 died and 2 seriously injured after an overspeeding car hit a truck in Banda
An overspeeding car with 8 people in it collided with a truck. 5 people died on the spot. Among the 3 admitted to a Community Heath Centre, one died and rest 2 are in critical condition, they have… pic.twitter.com/LDcVAszLEl
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 29, 2023
बेटे को करंट लगने के बाद जा रहे थे CHC
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमासिन थाना क्षेत्र के तिलौठा गांव के रहने वाले गुज्जी के 13 साल के बेटे कल्लू को रात करीब पौने नौ बजे करंट लग गई। इसके बाद कल्लू की मां सैरबानो (38) बबेरू सीएचसी के लिए बोलेरो से निकली। साथ में मोहल्ले का कैफ (16) पुत्र चिक्की, बोलेरो चालक हासिम समेत 8 लोग सवार थे।
बताया जा रहा है कि बबेरू कोतवाली क्षेत्र में कमासिन रोड पर परइयादाई के पास बोलेरो की ट्रक से टक्कर हो गई। सड़क पर ट्रक पहले से खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और बोलेरो खड़े ट्रक में जा घुसी।