Agra Police Unique Initiative For Girl Students: उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस द्वारा कॉलेज की छात्राओं की सुरक्षा के लिए एक अनोखी पहल की गई है। दरअसल, DCP सिटी सूरज राय और ACP सदर विनायक भोंसले ने आगरा के बीडी जैन गर्ल्स कॉलेज में ‘सहायता पेटिका’ स्थापित की। अब कॉलेज की छात्राएं इस पेटिका में गुप्त रूप से अपनी शिकायतें दर्ज कर पाएंगी। वहीं, पुलिस इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करेगी। साथ ही, हर दिन इस पेटिका की निगरानी की जाएगी ताकि छात्राओं की शिकायत के साथ छेड़छाड़ न हो।
#PoliceCommissionerateAgra#मिशन_शक्ति अभियान के तहत #कमिश्नरेट_आगरा पुलिस द्वारा थाना सदर बाजार क्षेत्र में बी0डी0 जैन गर्ल्स पी0जी0 कॉलेज में छात्राओं की सुविधा हेतु स्थापित #सहायता_पेटिका के अनावरण पर @DCPCityAgra द्वारा दी गई बाइट।#UPPolice pic.twitter.com/6za7NbIKiK
---विज्ञापन---— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) February 25, 2025
पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
आगरा पुलिस ने इस पहल के लिए बीडी जैन गर्ल्स कॉलेज को इसलिए चुना, क्योंकि इस कॉलेज के बाहर मनचले द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के मामले काफी बढ़ गए थे। कई बार तो मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई और 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस हिरासत में आरोपियों का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वे अपनी गलती स्वीकार कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं। उन्होंने दोबारा ऐसा न करने की कसम खाई।
कॉलेज में ‘सहायता पेटिका’
इसके बाद कॉलेज की छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कॉलेज में ‘सहायता पेटिका’ स्थापित की गई। वहीं, छात्राओं ने भी पुलिस की इस पहल का स्वागत किया। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा के स्थायी उपायों की मांग भी की।
छात्राओं ने बताया अच्छी पहल
पुलिस की इस कार्रवाई पर कॉलेज छात्राओं ने कहा कि ‘यह एक पहल अच्छी है, लेकिन पुलिस को पहले से ही सुरक्षा के ठोस कदम उठाने चाहिए थे ताकि ऐसी घटनाएं न हों। कॉलेज के बाहर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती जरूरी है, खासकर दोपहर के समय जब सड़क सुनसान हो जाती है।
यह भी पढ़ें: MP GIS: ‘प्रदेश में निवेश की बारिश हो रही है’, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले कैलाश विजयवर्गीय
समाज को जागरूक होने की जरूरत
वहीं, एक छात्रा ने समाज की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि ‘अगर किसी जगह लड़कियों के साथ छेड़छाड़ हो रही हो, तो वहां के राहगीरों और स्थानीय लोगों को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए। लेकिन अक्सर लोग अनजान बनकर निकल जाते हैं, जिससे मनचलों के हौसले बढ़ते हैं। समाज को जागरूक होने की जरूरत है।’ आगरा पुलिस की यह नई पहल छात्राओं की सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है। अब देखना होगा कि इससे असल में कितना बदलाव आता है।