---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

UP: आगरा पुलिस की अनोखी पहल; छात्राओं की सुरक्षा के लिए लगाई ‘सहायता पेटिका’

Agra Police Unique Initiative For Girl Students: उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस ने शहर की कॉलेज छात्राओं की सुरक्षा के लिए अनोखी पहल की है। जिसकी शुरुआत बीडी जैन गर्ल्स कॉलेज से की गई है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Feb 25, 2025 15:32
Agra Police Unique Initiative For Girl Students

Agra Police Unique Initiative For Girl Students: उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस द्वारा कॉलेज की छात्राओं की सुरक्षा के लिए एक अनोखी पहल की गई है। दरअसल, DCP सिटी सूरज राय और ACP सदर विनायक भोंसले ने आगरा के बीडी जैन गर्ल्स कॉलेज में ‘सहायता पेटिका’ स्थापित की। अब कॉलेज की छात्राएं इस पेटिका में गुप्त रूप से अपनी शिकायतें दर्ज कर पाएंगी। वहीं, पुलिस इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करेगी। साथ ही, हर दिन इस पेटिका की निगरानी की जाएगी ताकि छात्राओं की शिकायत के साथ छेड़छाड़ न हो।

---विज्ञापन---

पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

आगरा पुलिस ने इस पहल के लिए बीडी जैन गर्ल्स कॉलेज को इसलिए चुना, क्योंकि इस कॉलेज के बाहर मनचले द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के मामले काफी बढ़ गए थे। कई बार तो मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई और 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस हिरासत में आरोपियों का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वे अपनी गलती स्वीकार कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं। उन्होंने दोबारा ऐसा न करने की कसम खाई।

कॉलेज में ‘सहायता पेटिका’

इसके बाद कॉलेज की छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कॉलेज में ‘सहायता पेटिका’ स्थापित की गई। वहीं, छात्राओं ने भी पुलिस की इस पहल का स्वागत किया। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा के स्थायी उपायों की मांग भी की।

छात्राओं ने बताया अच्छी पहल

पुलिस की इस कार्रवाई पर कॉलेज छात्राओं ने कहा कि ‘यह एक पहल अच्छी है, लेकिन पुलिस को पहले से ही सुरक्षा के ठोस कदम उठाने चाहिए थे ताकि ऐसी घटनाएं न हों। कॉलेज के बाहर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती जरूरी है, खासकर दोपहर के समय जब सड़क सुनसान हो जाती है।

यह भी पढ़ें: MP GIS: ‘प्रदेश में निवेश की बारिश हो रही है’, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले कैलाश विजयवर्गीय

समाज को जागरूक होने की जरूरत

वहीं, एक छात्रा ने समाज की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि ‘अगर किसी जगह लड़कियों के साथ छेड़छाड़ हो रही हो, तो वहां के राहगीरों और स्थानीय लोगों को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए। लेकिन अक्सर लोग अनजान बनकर निकल जाते हैं, जिससे मनचलों के हौसले बढ़ते हैं। समाज को जागरूक होने की जरूरत है।’ आगरा पुलिस की यह नई पहल छात्राओं की सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है। अब देखना होगा कि इससे असल में कितना बदलाव आता है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Feb 25, 2025 03:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें