UP 3 Women Smugglers Property Seized, गोरखपुर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों और तस्करों की कमर तोड़ने में लगी हुई है। फिर चाहे वो मादक पदार्थ तस्कर, भू-माफिया का गुंडा या फिर किसी और क्राइम का अपराधी हो, यूपी का पुलिस प्रसाशन इन सभी गैंगस्टरों पर शिकंजा कंस रही है। साथ ही अवैध तरीके से कमाई गई इन अपराधियों की संपत्ति को भी तेजी के साथ जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले के तहत शुक्रवार को गोरखपुर में मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी में शामिल रहने वाली 3 महिला तस्करों की कुल 32 करोड़ रुपए की संपत्ति को, जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया है। यह संपत्तियां इन महिला तस्करों के बेटों और परिवार जनों के नाम पर थीं। इनके खिलाफ दर्जनों आपराधिक मामले विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्ज हैं। पुलिस कुछ मामलों में इन्हें गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है, तो कुछ में इन्होंने जमानत ले रखीं थी। यह वांछित चल रही थी। जिसके क्रम में इनके संपत्ति को जब्त करते हुए प्रशासन इनके कमर तोड़ कार्रवाई का प्रयास किया है।
विभिन्न थाना क्षेत्रों में मुकदमे दर्ज
एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने और गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गयी है। थाना राजघाट क्षेत्र में सक्रिय रहकर यह महिला तस्कर अपने इस कारनामे को अंजाम देती रही हैं, जिसमें गैंग लीडर मंजू देवी, सुधीर निषाद, माला देवी की अपराध से अर्जित अवैध सम्पत्तियों को जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर के आदेश के बाद जब्त कर लिया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि अकेले मंजू देवी के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्र सहित राजघाट थाना क्षेत्र में कुल 22 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें आबकारी और मादक पदार्थों की तस्करी समेत मारपीट और कई तरह के अपराध शामिल हैं। उसके बेटे सुधीर निषाद के खिलाफ भी विभिन्न थाना क्षेत्र में 16 मामले दर्ज हैं। वहीं, माला देवी के खिलाफ भी 18 मामले दर्ज हैं।
करोड़ों की संपत्ति जब्त
एसपी सिटी ने बताया कि जब्तीकरण की कार्रवाई में अवैध तरीके से बनाए गए मकान, प्लॉट और खेती की जमीन को भी जब्त किया गया है। इसके अलावा अन्य संपत्तियों की तलाश अभी भी की जा रही है। इनके खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई में राजस्व की तहसील सदर की टीम, पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर मौजूद रही।