---विज्ञापन---

Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज CP की प्रेस-कॉन्फ्रेंस, बोले- अतीक के 5 गुर्गे गिरफ्तार, अब तक इतना कैश और हथियार बरामद

Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार को प्रयागराज पुलिस ने चकिया स्थित अतीक अहमद के पुराने कार्यालय में छापा मारा। जहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए भारी कैश और […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Mar 22, 2023 16:22
Share :
Umesh Pal Murder Case: Prayagraj Police Commissioner held press conference, said five Atiq's henchmen arrested
प्रयागराज में अतीक अहमद के चकिया स्थित पुराने कार्यालय से हुईं गिरफ्तारी और बरामदगी के बारे में जानकारी देते पुलिस आयुक्त। (इमेज-एएनआई)

Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार को प्रयागराज पुलिस ने चकिया स्थित अतीक अहमद के पुराने कार्यालय में छापा मारा। जहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए भारी कैश और काफी हथियार बरामद किए थे। बताया गया है कि इसके बाद भी पुलिस ने कार्रवाई जारी रखी। अब गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 5 हो गई है।

दो के बाद तीन और गिरफ्तार

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उमेश पाल और दो पुलिस कर्मियों की हत्या के मामले में छापेमारी के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रयागराज पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पांचों आरोपियों की पहचान नियाज अहमद, मोहम्मद साजर, कैश अहमद, राकेश कुमार और मोहम्मद अरशद खान उर्फ अरशद कटरा के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ेंः प्रयागराज में फिर बुलडोजर एक्शन, अब अतीक के 5 लाख के इनामी शूटर गुलाम का घर जमींदोज

आरोपियों के पास से कुल इतना कैश हुआ बरामद

प्रयागराज पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस ने मौके से पांच पिस्टल, पांच देसी बंदूकें, एक मैगजीन और कुल 112 नग गोला बारूद बरामद। पांचों आरोपियों के पास से पुलिस ने छह मोबाइल और कुल 2.25 लाख रुपये भी जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को अतीक अहमद के चकिया स्थित कार्यालय से जब्त की गई रकम 72.37 लाख रुपये थी।

क्या है राजू पाल और उमेश पाल हत्याकांड

बता दें कि वर्ष 2005 में प्रयागराज के तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल की हत्या कर दी गई थी। मामले में परिवार वालों ने अतीक अहमद के परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। 24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में भी परिवार वालों ने अतीक अहमद, उसकी पत्नी, बेटे समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इनमें से पांच आरोपी फरार है, जिन पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Mar 22, 2023 04:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें