---विज्ञापन---

गंदी-गंदी गालियां, एक-दूजे पर फेंकी कुर्सियां; बीच सड़क भिड़ी लड़कियां, दिखा Night Culture का डार्क इफेक्ट

Gorakhpur Girls Fight Video Viral: बातें चल रही थीं, अचानक विवाद हो गया और लड़कियां मारपीट करने पर आ गईं। खूब गालियां निकालीं, कुर्सियां उठाकर फेंकी, देखिए वीडियो...

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Nov 20, 2023 17:49
Share :
UP Gorakhpur Girls Fight
UP Gorakhpur Girls Fight

UP Gorakhpur Girls Fight Video Viral: आजकल के युवाओं में नाइट कल्चर का क्रेज काफी बढ़ गया है। रात में दोस्तों के साथ घूमना, डिनर करना, नाइट बार में पार्टियां करना आम बात हो गई है, लेकिन यह नाइट कल्चर अब क्राइम को भी बढ़ावा देने लगा है। नाइट कल्चर के डार्क इफेक्ट भी सामने आने लगे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण है, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बीच सड़क 3 लड़कियों में हुई मारपीट है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नौका विहार में 3 लड़कियों की आपस में बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई। एक दूसरे को गंदी गालियां देते हुए लड़कियों ने एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी। एक लड़की ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन उन लड़कियों ने उसे भी पीट दिया।

 

---विज्ञापन---

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीडियो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का है। रामगढ़ताल के नौका विहार स्थित एक चाय की दुकान पर 3 लड़कियां और 3 लड़के डिनर करने आए थे। इस दौरान उनमें आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, लेकिन लड़कियों के बीच यह विवाद गहरा गया। वे तीनों एक दूसरे को गालियां निकालने लगीं। इसके बाद लड़ाई मारपीट में बदल गई। लड़कियों ने स्टूल और कुर्सियां एक दूसरे पर फेंक कर मारी। यह देखकर लोगों ने वीडियो बनानी शुरू कर दी। हालांकि, यह घटना कब की है और वीडिया किसने बनाया, फिलहाल यह कंफर्म नहीं है, लेकिन सोमवार को वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। वहीं बताया जा रहा है कि लड़ाई कहासुनी के चलते हुई थी, जो बाद में मारपीट में बदल गई।

यह भी देखें: खतरनाक स्टंट का Video; स्टंटमैन 20 फीट ऊंचाई से धड़ाम नीचे गिरा, देखने वालों की चीखें निकली

वीडियो के अनुसार, एक लड़की दूसरी को अचानक पीटने लगती है। उसने जो हाथ में आया, स्टूल-कुर्सी-क्रेट उठाकर सहेली पर दे मारा। शुरू में तो साथ आए लड़कों ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन लोगों को वीडियो बनता देख कर वे भी किनारे हो गए। लड़की दूसरी लड़की को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रही है। गंदी-गंदी गालियां दे रही है। स्टूल-कुर्सी उठाकर फेंक रही है। दूसरी लड़की कह रही है कि क्या तुम पागल हो गई हो? जल्दी पुलिस बुलाओ, इसकी वीडियो बनाओ। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस मारपीट की शिकायत नहीं आई है। वीडियो के आधार पर लड़कियों की पहचान करके उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। अगर उनमें से कोई मामले की शिकायत दी तो केस दर्ज करके कार्रवाई भी की जाएगी।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Nov 20, 2023 05:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें