Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां दो साल का बच्चा जीभ का ऑपरेशन कराने के लिए गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उसका खतना कर दिया। शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद सोमवार को अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बरेली के रहने वाले एक दंपत्ति के दो साल के बेटे सम्राट को बोलने में दिक्कत थी। इसलिए माता-पिता ने उसकी जीभ का ऑपरेशन कराने के लिए भर्ती कराया था। ऑपरेशन के बाद लड़के के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे का खतना किया गया है।
UP : बरेली के अस्पताल में जीभ का ऑपरेशन कराने गए 3 साल के सम्राट का कर दिया खतना
◆ यूपी सरकार ने एम खान अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया है
---विज्ञापन---M Khan Hospital | #MKhanHospital | Circumcised | #Circumcised pic.twitter.com/IAPz4Ian1V
— News24 (@news24tvchannel) June 27, 2023
23 जून को बच्चो को कराया था भर्ती
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 23 जून की है। लड़के के माता-पिता ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई ती। जैसे ही मामला सार्वजनिक हुआ, तो दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल और बारादरी पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
लड़के के पिता ने बताया कि मैं अपने बेटे को बोलने में दिक्कत होने पर डॉक्टर के पास लाया था। डॉक्टर ने कहा था कि जीभ का ऑपरेशन करना पड़ेगा। इस पर बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब परिवार वालों का आरोप है कि डॉक्टर ने बच्चे के प्राइवेट पार्ट का ऑपरेशन कर दिया।
सीएमओ बरेली ने दिया ये बयान
बरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बलवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि हमने अस्पताल के रिकॉर्ड की जांच की है और पाया कि बच्चे के पिता ने उस दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें डॉक्टर ने खतना करने का उल्लेख किया था, क्योंकि उसके गुप्तांग में संक्रमण था।
सीएमओ ने बताया कि डॉक्टर माता-पिता को ऑपरेशन के बारे में स्पष्ट रूप से समझाने में विफल रहे। लिहाजा हमने लापरवाही को देखते हुए अस्पताल का लाइसेंस फिलहाल निलंबित कर दिया है। अस्पताल के मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है। बताया गया है कि मामले का संज्ञान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी लिया है।
डॉक्टर बोला- हमारी गलती नहीं
उधर बच्चे का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर खान ने मीडिया को बताया कि मेरे खिलाफ लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। माता-पिता लड़के को यह कहकर लाए थे कि उसे पेशाब करने में दिक्कत हो रही है। हमने उनसे कहा था कि उसका ऑपरेशन करना होगा। उन्होंने दस्तावेज पर हस्ताक्षर भी किए हैं, जिसमें लिखा है कि हम खतना करेंगे।