UP teacher giving coaching of IAS-PCS in 1 rupee: आज के वक्त में IAS और PCS बनने का सपना हर युवा का होता है और इसी सपने को पूरा करने के लिए देश का युवा न जाने किन किन हालातों से गुजरता है लेकिन कई बार आर्थिक समस्याओं के चलते वह अपने सपनों को बीच में ही छोड़ देता है। ऐसे ही हालातों को देखते हुए यूपी के एक शख्स ने IAS और PCS बनने का सपना देख रहे युवाओं की जिम्मेदारी उठाई है। इतना ही नहीं, एक तरफ जहां UPSC की तैयारी के लिए लोग कोचिंग में लाखों खर्च के डर से अपने बच्चों को पढ़ा नहीं पाते हैं। वहीं, यूपी के बलिया जिले के रहने वाले शिक्षक अनूप उपाध्याय अपने जिले के बच्चों को फ्री में ही GK/GS की तैयारी कराने लगे और इसकी फीस के तौर पर वे लाखों रुपए नहीं बल्कि सिर्फ एक रुपए गुरुदक्षिणा के तौर पर लेते हैं।
बीते 8 सालों से करा रहे हैं UPSC की तैयारी
बलिया जिले के रहने वाले शिक्षक अनूप उपाध्याय की ओर से IAS /PCS बनने का सपना देखने वाले गरीब बच्चों के लिए उठाए गए इस सराहनीय कदम की हर तरफ चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि शिक्षक अनूप उपाध्याय लखनऊ, दिल्ली और पटना जैसे तमाम शहरों में आईएएस/ पीसीएस की तैयारी बीते 8 वर्षों से करा रहे हैं। लंबे समय बाद जब इनको ऑनलाइन क्लासेस में सफलता मिलने लगी तो यह दोबारा से अपने गृह जनपद बलिया आ गए और ऑनलाइन क्लास के बाद अपने जिले के बच्चों को फ्री में GK/GS की तैयारी कराने में जुट गए। इस तैयारी के बदले मिलने वाली फीस के तौर पर अनूप उपाध्याय बच्चों से सिर्फ एक रुपया ही लेते हैं।
खुद गरीबी का दौर देखने के बाद गरीब बच्चों के लिए लिया फैसला
तक्षशिला के संस्थापक अनूप उपाध्याय से जब उनकी ओर से फीस के बदले लिए जाने वाले 1 रुपए को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया, ‘मैं बलिया जिले का रहने वाला हूं, मैं भी गरीबी से जूझा हूं, मुझे पता है गरीबी क्या होती है। इसी के उद्देश्य से मैंने अपने जिले के बच्चों को फ्री में इसकी शिक्षा देने की जिम्मेदारी उठाई है ताकि यह बच्चे आगे चलकर जिले का नाम रोशन करते हुए बड़े-बड़े पदों पर पहुंचकर उसकी शोभा बढ़ाएं’। उन्होंने आगे कहा कि अभी तक मेरे द्वारा पढ़ाए गए सैकड़ों बच्चे अपने उद्देश्य में सफल हो चुके हैं, जो कि अब ऊंचे-ऊंचे पदों पर अपनी सेवा दे रहे हैं।
पढ़ाई के लिए जिले से हो रहे पलायन को रोकना है उद्देश्य
आप को बता दें कि बलिया जिले के सिविल लाइन पुलिस चौकी के पास में स्थित तक्षशिला में बलिया के ही रहने वाले अनूप उपाध्याय ने बच्चों को फ्री में शिक्षा देने का सराहनीय कदम उठाया है। इसके पीछे का उद्देश्य बताते हुए उन्होंने कहा कि IAS PCS की तैयारी करने वाले जो बच्चे अपना जिला छोड़ कर यहां से पलायन करने के लिए मजबूर होते थे, उसी पलायन को किसी भी प्रकार से रोकने के लिए ये फैसला लिया और इसी के लिए अपने बच्चों से गुरु दक्षिणा के नाम पर केवल 1 रुपए लेते हैं। इसके साथ ही संस्थान के संचालित होने की बात पर उन्होंने कहा कि अन्य संस्थान की तरफ से ऑनलाइन पढ़ाने की जो सैलरी मिलती है, उसी सैलरी के कुछ हिस्से को अपने जिले के बच्चों पर खर्च करते हैं।