उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। सपा नेता संतोष पांडेय समेत तीन लोगों पर एक शख्स की हत्या, धमकी देने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति को पहले जान से मारने की धमकी दी गई। फिर सपा नेता संतोष पांडेय के साले ने उसकी पिटाई की।
इसकी सोशल मीडिया पर शिकायत करने के बाद संतोष पांडेय ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया और पिटाई की। मोबाइल छीनकर सबूत नष्ट कर दिए। इस पिटाई के कारण ही उसके पति की जान चली गई।
मृतक की पत्नी के आरोप
FIR के मुताबिक, मृतक सुनील यादव की पत्नी सरिता यादव का कहना है कि 3 जुलाई को विवेक मिश्रा और सुशील निषाद नाम के शख्स ने उसके पति की पिटाई की थी। सीने पर बुरी तरह से हमला किया गया था, उनके मुंह से खून भी आ गया था। वह किसी तरह घर आए और मुझे इसके बारे में जानकारी दी। इसके बाद रात तीन बजे फेसबुक के जरिए पुलिस को इसकी जानकारी दी।
महिला का कहना है कि यह मारपीट प्रधानी के चुनाव को लेकर हुई। पिटाई करने वालों ने चुनाव नहीं लड़ने की हिदायत थी। हालांकि 4 जुलाई की सुबह संतोष पांडेय ने मुझे फोन कर बुलाया और मारपीट की। मोबाइल छीनकर पोस्ट और धमकी भरे कॉल की रिकॉर्डिंग डिलीट कर दी। पिटाई से पति की तबीयत अधिक खराब हो गई। 6 जुलाई को दिन में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनके सीने में तेज दर्द उठा।
यह भी पढ़ें : हापुड़ में बड़ा सड़क हादसा, यूपी सरकार की महिला मंत्री घायल, आपस में टकराईं गाड़ियां
FIR के मुताबिक, मृतक को पहले सामुदायिक केंद्र ले जाया गया लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सुल्तानपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी का आरोप है कि मेरे पति की मौत के जिम्मेदार पूर्व विधायक संतोष पांडेय, उनके साले विवेक मिश्रा और सुशील मिश्रा जिम्मेदार हैं।