ग्रेटर नोएडा ओमेगा-2 स्थित ग्रेटर वैली स्कूल में “स्पोर्टस डे’ का आयोजन किया गया. जिसमें (preschool) कक्षा 3 से 12वीं तक छात्रों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में देश को विश्व स्तर पर कई मेडल दिला चुके पद्मश्री से सम्मानित wrestler (कुस्ती पहलवान) योगेश्वर दत्त ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया.
चेयरमैन सुधीर शुक्ला ने बढ़ाया बच्चों का हौसला
इस मौके पर ग्रेटर वैली स्कूल के चेयरमैन सुधीर शुक्ला ने भी अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे छात्र, छात्रों का हौसला बढ़ाया और विजेता छात्रों को पुरूस्कार वितरित किया. वहीं, ग्रेटर वैली स्कूल की प्रिंसिपल अनामिका सूद के नेतृत्व में इस कार्यक्रम को सफल और भव्य बनाया गया. जहां सभी छात्र -छात्राओं में उत्साह दिखा.
योगेश्वर दत्त एक पूर्व भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान हैं जिन्होंने कुश्ती में कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मान जीते हैं. उन्होंने 2012 के लंदन ओलंपिक में 60 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था. इसके अलावा, उन्होंने 2014 के ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में 65 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक भी जीता था. उन्हें भारत सरकार द्वारा 2013 में पद्म श्री और 2012 में राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया था.
जिसमें रूचि हो उसमें करनी चाहिए कड़ी मेहनत- योगेश्वर दत्त
योगेश्वर दत्त ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चों को जो उनकी रुचि हो उसके हिसाब से खेल हो या अन्य प्रोफेशन उसमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए. हार से जीवन में कभी डरना नहीं चाहिए, क्यूंकि कठिन परिश्रम और संघर्ष के बाद सफलता मिलती है चाहे कोई भी फिल्ड क्यूं ना हो.
इस मौके पर बड़ी संख्या में बच्चों के माता-पिता भी इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे जो अपने बच्चों को अलग-अलग खेलों में भाग लेने के दौरान उनका उत्साह बढ़ाते हुए नजर आए. स्पोर्ट्स डे के इस मौके पर अलग अलग खेल प्रतियोगिता रखी गई थी.










