उत्तर प्रदेश के आगरा में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर श्री राजपूत करणी सेना ने धावा बोल दिया। राणा सांगा पर टिप्पणी के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सांसद के घर पर पथराव किया, जिससे खिड़की के शीशे टूट गए। साथ ही उनके घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इसके बाद करणी सेना के अध्यक्ष ने कहा कि ये तो अभी सिर्फ ट्रेलर है।
सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर हुए हमले को लेकर श्री राजपूत करणी सेना के चीफ महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि ये तो ट्रेलर है। अभी तो कुछ भी नहीं हुआ है, सिर्फ कार और 2-4 कुर्सियां ही टूटी हैं। हमें बहुत पहले ही मुंहतोड़ जवाब दे देना चाहिए था, लेकिन उसमें लेट हो गए। हम बहुत अनुशासित सिपाही हैं। जिनकी बार-बार परीक्षा ली जा रही है, हम अनुसूचित लोग हैं, संयमित लोग हैं, संविधान से चलने वाले लोग हैं।
यह भी पढ़ें : राज्यसभा सांसद के ‘राणा सांगा गद्दार’ वाले बयान पर बवाल, आगरा में हिंदू महासभा ने किया ये ऐलान
राणा सांगा पर टिप्पणी पर चुप नहीं बैठेंगे : महिपाल सिंह मकराना
उन्होंने कहा कि अगर आपने हमारे अनुशासन की बार-बार परीक्षा ली तो हम चुप थोड़े ही बैठेंगे। राणा सांगा जैसे महान शख्स के लिए अगर कोई आदमी ऐसी अभद्र टिप्पणी करता तो श्री राजपूत करणी सेना के युवा चुप नहीं बैठेंगे। करणी सेना के सैनिकों ने वहां जाकर सिर्फ विरोध प्रदर्शन किया है, कोई बम नहीं फटा है, ज्यादा कुछ नहीं हुआ है।
इस हमले से सपाइयों में आक्रोश व्याप्त
सांसद रामजी लाल सुमन के घर हुए हमले को लेकर सपाइयों में आक्रोश व्याप्त है। सांसद के बेटे रणजीत सुमन कार्यकर्ताओं के साथ आगरा के हरीपर्वत थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। इसे लेकर सपाइयों और पुलिस अधिकारियों के बीच वार्ता चल रही है।
विधायक पल्लवी पटेल ने इस मामले की निंदा की
सांसद के घर पर हुए हमले के विरोध में सपा विधायक पल्लवी पटेल ने अपने फेसबुक अकाउंट में वीडियो शेयर किया और कहा कि बयान का विरोध हिंसा या हमला कतई नहीं हो सकता है। सहमति और असहमति के बीच एक दलित समुदाय के सांसद रामजी सुमन के घर पर हमला, हिंसा और तोड़फोड़ लोकतंत्र को शर्मसार करता है।
यह भी पढ़ें : इस शहर में मिल रही 700 रुपये में एक पीस गुझिया, देखने पहुंच रहे लोग