---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

यूपी के मेडिकल कॉलेज में भगदड़, ट्रामा सेंटर से निकला धुआं, मौके पर पहुंचे अधिकारी

शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर के ऑपरेशन थियेटर में धुआं उठने से हड़कंप मच गया। इसके मरीजों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: May 25, 2025 19:44
shahajahapur Medical College

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज भगदड़ मच गई। ट्रामा सेंटर से धुआं निकलने के बाद हड़कंप मच गया। रिपोर्ट्स की मानें तो ऑपरेशन थिएटर से अचानक धुआं निकलने लगा। इससे वहां मौजूद मरीज और स्टाफ घबरा गए। मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नेपाल सिंह मौके पर पहुंच रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, मेडिकल कॉलेज में गैस लीक हुई। इसके बाद भगदड़ मच गई। मरीजों को वार्ड से बाहर निकाला गया। ऑक्सीजन गैस लीक होने की आशंका जताई गई है। कई लोगों को सांस लेने मेंभी परेशानी हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।

---विज्ञापन---

एक मरीज की मौत

गैस का रिसाव होने के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों को जब दिक्कत हुई तो मरीजों ने अपनी जान बचाने के लिए बेड छोड़कर बाहर भागना शुरू किया। मरीजों के तीमारदारों ने बताया कि इसी भगदड़ में अस्पताल में भर्ती एक मरीज की भीड़ में दबने से मौत हो गई है। गैस लीकेज की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची जिसने बमुश्किल से स्थिति पर काबू पाया।

क्या बोले जिलाधिकारी?

अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में लीकेज की सूचना पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जिलाधिकारी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में स्थिति काबू में है। दोबारा सभी मरीजों को मेडिकल कालेज में शिफ्ट किया जा रहा है। किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर मृतक मरीज के परिजन ये बता रहे हैं कि उनके मरीज की मौत भगदड़ से हुई है तो इसकी जांच कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट में रिसाव किस कारण हुआ है इसकी जांच कराई जाएगी।

क्या बोले डॉक्टर?

आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेराज आलम ने बताया, “हमें सांस लेने में दिक्कत महसूस होने के बाद ट्रॉमा सेंटर (शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज) खाली करा दिया गया है। हमें लगता है कि यह संदिग्ध गैस रिसाव है। हमने अपने उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है। दमकल गाड़ियां और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। जांच जारी है।”

First published on: May 25, 2025 05:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.