उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज भगदड़ मच गई। ट्रामा सेंटर से धुआं निकलने के बाद हड़कंप मच गया। रिपोर्ट्स की मानें तो ऑपरेशन थिएटर से अचानक धुआं निकलने लगा। इससे वहां मौजूद मरीज और स्टाफ घबरा गए। मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नेपाल सिंह मौके पर पहुंच रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, मेडिकल कॉलेज में गैस लीक हुई। इसके बाद भगदड़ मच गई। मरीजों को वार्ड से बाहर निकाला गया। ऑक्सीजन गैस लीक होने की आशंका जताई गई है। कई लोगों को सांस लेने मेंभी परेशानी हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
एक मरीज की मौत
गैस का रिसाव होने के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों को जब दिक्कत हुई तो मरीजों ने अपनी जान बचाने के लिए बेड छोड़कर बाहर भागना शुरू किया। मरीजों के तीमारदारों ने बताया कि इसी भगदड़ में अस्पताल में भर्ती एक मरीज की भीड़ में दबने से मौत हो गई है। गैस लीकेज की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची जिसने बमुश्किल से स्थिति पर काबू पाया।
#WATCH | Shahjahanpur, Uttar Pradesh: Dr Meraaj Alam, Emergency Medical Officer, says, “We have evacuated the trauma centre (Shahjahanpur Medical College) after we felt difficulty in breathing. We think it is a suspected gas leak. We have informed our higher authorities. Fire… pic.twitter.com/J0Lgmgwa0v
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 25, 2025
क्या बोले जिलाधिकारी?
अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में लीकेज की सूचना पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जिलाधिकारी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में स्थिति काबू में है। दोबारा सभी मरीजों को मेडिकल कालेज में शिफ्ट किया जा रहा है। किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर मृतक मरीज के परिजन ये बता रहे हैं कि उनके मरीज की मौत भगदड़ से हुई है तो इसकी जांच कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट में रिसाव किस कारण हुआ है इसकी जांच कराई जाएगी।
क्या बोले डॉक्टर?
आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेराज आलम ने बताया, “हमें सांस लेने में दिक्कत महसूस होने के बाद ट्रॉमा सेंटर (शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज) खाली करा दिया गया है। हमें लगता है कि यह संदिग्ध गैस रिसाव है। हमने अपने उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है। दमकल गाड़ियां और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। जांच जारी है।”