---विज्ञापन---

कौन है संघमित्रा मौर्या? जो मैनपुरी सीट से सपा की डिंपल यादव को दे सकती हैं चुनौती?

Sanghamitra Maurya Contest Against Dimple Yadav : बीजेपी इस बार यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत का दंभ भर रही है । बीजेपी सपा का गढ़ माने जाने वाली मैनपुरी लोकसभा सीट पर स्वामी प्रसाद मौर्या के बेटी संघमित्रा मौर्या को टिकट दे सकती हैं। बता दें सपा ने मैनपुरी सीट पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 8, 2024 21:39
Share :
मैनपुरी से चुनाव लड़ सकती हैं संघमित्रा मौर्या

Sanghamitra Maurya Contest Against Dimple Yadav : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। बीजेपी इस बार यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत का दंभ भर रही है । मैनपुरी सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती है। सपा ने  मैनपुरी में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया है । वहीं मैनपुरी लोकसभा सीट पर अभी तक बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। इस सीट पर बीजेपी संघमित्रा मौर्या को टिकट दे सकती हैं ।

मैनपुरी लोकसभा सीट पर सपा उम्मीदवार डिंपल यादव के सामने संघमित्रा मौर्या को बीजेपी चुनावी मैदान में उतार सकती हैं। बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है।लेकिन इस बार बीजेपी खास रणनीति के तहत यहां उम्मीदवार उतारना चाहती है। बदायूं लोकसभा सीट से  बीजेपी ने संघमित्रा मौर्या का टिकट काटकर  दुर्विजय शाक्य को प्रत्याशी बनाया ।लेकिन अब चर्चा है की बीजेपी संघमित्रा मौर्या को मैनपुरी लोकसभा सीट से टिकट दिया जा सकता है।

---विज्ञापन---

पार्टी सूत्रों का कहना है की दिल्ली हाईकमान ने प्रदेश कमेटी से संघमित्रा मौर्या के बारे में रिपोर्ट मांगी है कि अगर संघमित्रा को मैनपुरी से डिंपल यादव के खिलाफ चुनाव लड़ाया जाए तो जीतने की कितनी संभावना है।मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी सीट पर हुए उपचुनाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने बीजेपी उम्मीदवार रघुराज शाक्य को 288461 मतों से चुनाव हराया था।इस बार भी सपा ने  मैनपुरी से डिंपल यादव को  टिकट दिया है।लेकिन बीजेपी यहां से स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा को टिकट देकर चुनाव की लड़ाई को दिलचस्प करना चाहती है।

कौन है संघमित्रा मौर्या?

संघमित्रा मौर्या स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं और यूपी की बदायूं सीट से बीजेपी सांसद हैं। बता दें 2019 के लोकसभा चुनाव में संघमित्रा मौर्या ने सपा नेता धर्मेंद्र यादव को हराया था। लेकिन इस बार बीजेपी ने संघमित्रा का  टिकट काटकर दुर्विजाय शाक्य को बदायूं सीट से प्रत्याशी बनाया है।

---विज्ञापन---

क्या है मैनपुरी का जातीय समीकरण ?
कुल मतदाता -1787147

यादव -456235
शाक्य -312912
ठाकुर – 211530
ब्राह्मण -127427
लोधी- 116325
वैश्य- 73261
मुस्लिम- 70221
बघेल -71713
अनुसूचित जाति के मतदाता -162220

ये भी पढ़ें: PM मोदी के सामने चुनावी रण में ये खास इंसान; कौन हैं किन्नर महामंडलेश्वर Hemangi Sakhi? जिन्हें वाराणसी से मिला टिकट

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 08, 2024 09:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.