विमल कौशिक, संभल
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक प्रेमी को अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलना महंगा पड़ गया। महिला को उसके परिजनों ने आपत्तिजनक अवस्था में प्रेमी के साथ पकड़ लिया। इसके बाद घरवालों ने दोनों को हाथ-पैर बांधकर जमकर पीटा। घरवाले महिला और उसके प्रेमी पर लाठी-डंडे बरसाते रहे और मौके पर लोगों की जुटी भीड़ तमाशा देखती रही। महिला और उसका प्रेमी रोते हुए छोड़ देने की गुहार लगाते रहे, लेकिन घरवालों ने किसी तरह का रहम नहीं दिखाया। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना राजपुरा इलाके के एक गांव में 28 साल की शादीशुदा महिला और 26 साल के प्रेमी की पिटाई की जा रही है। दोनों का पिछले 5 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। प्रेमी भी शादीशुदा बताया गया है। दोनों एक कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिले।
पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में किया तलब
इसके बाद युवक की पत्नी और महिला का पति समेत दूसरे परिजन मौके पर आ गए। दोनों की जमकर पिटाई की गई। पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों को छुड़वाया और अपने साथ थाने लेकर आई। दोनों पक्षों को भी थाने बुलाकर पूछताछ की गई। परिजनों के अनुसार दोनों को काफी बार समझाया गया, लेकिन वे बाज नहीं आए। एक बार फिर दोनों मिलने पहुंचे थे कि इसकी भनक घरवालों को लग गई। इसके बाद दोनों को पकड़कर पीटा गया। पुलिस ने दोनो पक्षों के खिलाफ बीएनएस की धारा-126/135/170 के तहत कार्रवाई की है।
बिहार में सामने आया था ऐसा मामला
बिहार के समस्तीपुर जिले में भी कुछ दिन पहले ऐसा मामला सामने आया था। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक प्रेमी युगल को लोगों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। इसके बाद दोनों को ग्रामीणों ने बांस से बांधकर पीटा था। बाद में मामले में एक पंचायत हुई थी, जिसमें ग्रामीणों ने लड़का पक्ष को आर्थिक दंड लगाकर मामला सुलझाया। बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की का साथ लगते एक गांव के युवक से 6 महीने से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक ने प्रेमिका को मिलने के लिए मक्के के खेत में बुलाया था। यहां लोगों ने उनको आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया। इसके बाद दोनों को बाहर लाकर पीटा गया था।
यह भी पढ़ें:इजराइल-अमेरिका का अरब के 3 देशों पर हमला, होदेइदाह एयरपोर्ट को उड़ाया; जानें कहां-कहां मचाई तबाही?
यह भी पढ़ें:साहिल और मुस्कान का रिमांड लेगी पुलिस, सौरभ मर्डर मामले में अब तक क्या-क्या खुलासे?