---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘ईद की सेवइयां खिलानी हैं तो होली की गुजिया भी खानी पड़ेगी’, CO अनुज चौधरी का बड़ा बयान

एक बार फिर संभल के सीओ अनुज चौधरी का सख्त बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भाईचारा वहां खत्म हो जाता है, जहां एक पक्ष सेवइयां खाने की तैयार है, लेकिन दूसरा पक्ष गुजिया नहीं खा रहा है।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Mar 26, 2025 18:51

Sambhal CO Anuj Chaudhary Statement : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में ईद से पहले पीस कमेटी की बैठक हुई। इस मीटिंग में संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने कहा कि अगर ईद की सेवइयां खिलानी हैं तो होली की गुजिया भी खानी पड़ेगी।

संभल में हुई पीस कमेटी की बैठक में सर्किल ऑफिसर अनुज चौधरी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हम जहां रहते हैं, वहां की शांति व्यवस्था भंग न हो। सभी लोग विश्वास के साथ रहे। हर व्यक्ति का अधिकार है। अगर आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हो तो आपको गुजिया भी खानी पड़ेगी। गड़बड़ी वहां होती है, जहां एक पक्ष खाने के लिए तैयार है और दूसरा पक्ष खा नहीं रहा है। यहां भाईचारा खत्म हो जाता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : संभल में ब्लॉक प्रमुख ने क्यों BJP नेता गुलफाम सिंह की कराई हत्या? पुलिस का बड़ा खुलासा

नेतागिरी करने का कोई इरादा नहीं है : CO अनुज चौधरी

उन्होंने आगे कहा कि हम स्पष्ट बोल देते हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि हम नेतागिरी कर रहे हैं। हमारा नेतागिरी करने का कोई इरादा नहीं है। हर आदमी अपने-अपने तरीके से पेश कर रहा है। हमारी तरफ से जुमे की नमाज के लिए बहुत-बहुत बधाई है। हमें सभी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हैं।

शांति व्यवस्था बनाए रखें : संभल सीओ 

अनुज चौधरी ने आगे कहा कि डीएम-एसपी और उच्चाधिकारी समेत शासन स्तर से सिर्फ यही निर्देश आता है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें। कोई अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए। आपको बता दें कि होली से पहले उन्होंने कहा कि साल में एक बार होली का त्योहार आता है, जबकि 52 बार जुमे की नमाज होती है। ऐसे में होली के रंगों से असहज महसूस करने वाले लोग अपने घरों के अंदर ही रहे।

यह भी पढ़ें : ‘ढाल गाड़ा तो देशद्रोही कहलाओगे…’, सीओ अनुज चौधरी के बाद चर्चा में एक और अफसर, कौन हैं एएसपी श्रीशचंद्र

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Mar 26, 2025 03:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें