Sambhal CO Anuj Chaudhary Statement : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में ईद से पहले पीस कमेटी की बैठक हुई। इस मीटिंग में संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने कहा कि अगर ईद की सेवइयां खिलानी हैं तो होली की गुजिया भी खानी पड़ेगी।
संभल में हुई पीस कमेटी की बैठक में सर्किल ऑफिसर अनुज चौधरी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हम जहां रहते हैं, वहां की शांति व्यवस्था भंग न हो। सभी लोग विश्वास के साथ रहे। हर व्यक्ति का अधिकार है। अगर आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हो तो आपको गुजिया भी खानी पड़ेगी। गड़बड़ी वहां होती है, जहां एक पक्ष खाने के लिए तैयार है और दूसरा पक्ष खा नहीं रहा है। यहां भाईचारा खत्म हो जाता है।
यह भी पढ़ें : संभल में ब्लॉक प्रमुख ने क्यों BJP नेता गुलफाम सिंह की कराई हत्या? पुलिस का बड़ा खुलासा
VIDEO | Uttar Pradesh: Here’s what circle officer Anuj Chaudhary said during the peace committee meeting in Sambhal.
---विज्ञापन---“Our aim is that the peace and order of the place where we live should not be disturbed. So, everyone has faith in us… If you want to serve Eid’s Seviyan… pic.twitter.com/thScGrzbvk
— Press Trust of India (@PTI_News) March 26, 2025
नेतागिरी करने का कोई इरादा नहीं है : CO अनुज चौधरी
उन्होंने आगे कहा कि हम स्पष्ट बोल देते हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि हम नेतागिरी कर रहे हैं। हमारा नेतागिरी करने का कोई इरादा नहीं है। हर आदमी अपने-अपने तरीके से पेश कर रहा है। हमारी तरफ से जुमे की नमाज के लिए बहुत-बहुत बधाई है। हमें सभी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हैं।
शांति व्यवस्था बनाए रखें : संभल सीओ
अनुज चौधरी ने आगे कहा कि डीएम-एसपी और उच्चाधिकारी समेत शासन स्तर से सिर्फ यही निर्देश आता है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें। कोई अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए। आपको बता दें कि होली से पहले उन्होंने कहा कि साल में एक बार होली का त्योहार आता है, जबकि 52 बार जुमे की नमाज होती है। ऐसे में होली के रंगों से असहज महसूस करने वाले लोग अपने घरों के अंदर ही रहे।
यह भी पढ़ें : ‘ढाल गाड़ा तो देशद्रोही कहलाओगे…’, सीओ अनुज चौधरी के बाद चर्चा में एक और अफसर, कौन हैं एएसपी श्रीशचंद्र