---विज्ञापन---

प्यार में दीवाने हुए समधी, समधन ने भी कर दी हां, फिर अनोखे रिश्ते का खतरनाक अंजाम

UP Crime News: कुछ महीने पहले ही शख्स की बेटी और महिला के बेटी की शादी हुई थी। इसी दौरान दोनों को पहली नजर की मोहब्बत हो गई। दोनों चोरी-छिपे मिलने भी लगे थे।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 22, 2023 16:57
Share :
Crime News, UP Crime News, Hardoi Crime News, UP Hindi Crime News
प्रतीकात्मक तस्वीर।

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक समधन पहली नजर में ही अपने समधी को दिल दे बैठी। दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो दुनिया की नजर से बचते-बचाते मिलने लगे। इसी दौरान दोनों के परिवारों को इस अवैध प्यार के बारे में जानकारी हो गई। समाज ने जब इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया तो दोनों ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। रविवार को दोनों के शव रेलवे ट्रैक पर मिले। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए परिवार वालों के हवाले कर दिया है।

पुलिस ने कराई दोनों की शिनाख्त

जानकारी के मुताबिक हरदोई के जहानी खेड़ा इलाके में स्थिति रेलवे ट्रैक पर महिला और पुरुष के शव मिले। आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उनकी शिनाख्त कराने का प्रयास शुरू किया। जांच में सामने आया कि शख्स लखीमपुर खीरी जिले का रहने वाला था। उसकी पहचान रामनिवास के रूप में हुई है। जबकि महिला उसकी समधन थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों के परिवार वालों से संपर्क किया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः पहले दोस्ती, फिर रेप… मंदिर में शादी भी की, अब पति की हकीकत सामने आई तो सीधे थाने पहुंची महिला

कुछ महीने पहले ही हुई बेटा-बेटी की शादी

बताया गया है कि रामनिवास ने अपनी बेटी की शादी महिला के बेटे से की थी। परिवार के लोगों ने बताया कि रामनिवास की पत्नी की काफी दिनों पहले मौत हो गई थी। बच्चों की शादी के बाद रामनिवास और समधन में नजदीकियां हो गईं। धीरे-धीरे ये रिश्ता प्यार में बदल दया। दोनों एक दूसरे से चोरी-छिपे मिलने लगे। साथ ही रामनिवास का बेटी की ससुराल में भी आना-जाना बढ़ गया। बताया गया है कि 22 सितंबर को दोनों घर से निकल गए। इसके बाद महिला के परिवार वालों ने उनकी गुमशुदगी दर्ज करा दी।

---विज्ञापन---

इसके बाद अब रविवार सुबह दोनों के शव एक रेलवे ट्रैक के किनारे मिले। जांच में सामने आया है कि दोनों ने समाज के कारण मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लिया। अब दोनों की मौत के बाद इलाके में चर्चाएं तेज हो गईं।

यह भी पढ़ेंः मुझे मार डालो… महिला की पिटाई करते मंत्री-पुत्र का वीडियो वायरल, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 22, 2023 04:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें