---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Hardoi News: ओवरलोडिंग ऑटो संग हादसा, 7 जिंदगियां खत्म, DCM से हुई थी टक्कर

उत्तरप्रदेश के हरदोई में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार, ये दर्दनाक सड़क हादसा डंपर और ऑटो के बीच आपसी भिंडत से हुई है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 15, 2025 14:28
Hardoi Road Accident
हरदोई सड़क हादसा

उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले के संडीला कोतवाली क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें 4 पुरुष व दो महिलाएं शामिल हैं, जबकि तीन लोग जिसमें दो बच्चे व एक पुरुष शामिल हैं। वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया। जिसमें एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। हादसा संडीला-बांगरमऊ रोड पर हरदलमऊ मोड़ के पास हुआ। जब एक ऑटो रिक्शा और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंचे एसपी द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया गया और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।

4 पुरुष और 2 महिलाओं की मौत

---विज्ञापन---

यह मामला हरदोई के कासिमपुर थाना क्षेत्र का है, जहां घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों में चार पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जिसमें एक बच्चा जो गंभीर रूप से घायल है, उसे लखनऊ रेफर किया गया। वहीं, एक अन्य घायल बच्चे व पुरुष का इलाज संडीला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है, जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को खतरे से बाहर बताया है।

पुलिस मृतकों की कर रही पहचान

---विज्ञापन---

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयानक था कि ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। सड़क पर शव और घायल लोग इधर-उधर पड़े थे। पुलिस बल व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। मौके पर एसपी व अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों समेत भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है, ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे और यातायात सुचारु रूप से चलता रहे। वहीं प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को सहायता उपलब्ध कराने की बात कही गई है।

एसपी नीरज कुमार ने क्या बताया?

बता दें कि मौके पर पहुंचे एसपी नीरज कुमार जादौन ने मामले की विधिवत जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि हादसे में ऑटो सवार 4 पुरुष व 2 महिलाओं की मौके पर मौत हो गयी। वहीं एक बच्चे समेत 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल बच्चे को पुलिस टीम के साथ इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, वहीं, अन्य एक घायल बच्चे व पुरुष का इलाज हरदोई के संडीला सीएचसी में जारी है। उन्होंने बताया कि ट्रक व ड्राइवर की तलाश जारी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।

 

 

First published on: May 15, 2025 02:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें