UP Crime News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां 9 साल की बच्ची से रेप के 55 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। एनकाउंटर में आरोपी घायल है। बताया गया है कि वह बच्ची को बहला फुसला कर ले गया था। इसके बाद खेत में उसके साथ दरिंदगी की थी। आरोपी की पहचान पीर दीन के रूप में हुई है।
चीखती रही बच्ची, रेप करता रहा आरोपी
जानकारी के मुताबिक, मामला रायबरेली के एक थाना क्षेत्र का है। यहां 55 वर्षीय पीर दीन 9 साल की बच्ची को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया था। आरोप है कि उसने खेत में ले जाकर बच्ची के साथ दरिंदगी की। बच्ची चीखती चिल्लाती रही, लेकिन आरोप हैवानियत दिखाता रहा। वारदात के बाद बच्ची किसी तरह से लहूलुहान हाल में अपने घर पहुंची। परिवारवालों ने जब उसकी हालत देखी तो उनके होश उड़ गए। वह बच्ची को लेकर सीधे अस्पताल पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी।
https://twitter.com/TusharSrilive/status/1721512897359278231
यह भी पढ़ेंः पति का रंग सांवला तो जिंदा जला दिया, अब सारी जिंदगी सजा भुगतेगी
यह भी पढ़ेंः जिसे ब्याहकर लाया, उसके जिस्म की बोली लगाई, बोला-अब तो हर महीने करूंगा हजारों की कमाई
रायबरेली में 9 साल की नाबालिक अनुसूचित बच्ची से रेप का आरोपी 55 साल के पीर मुहम्मद आतंकी का एनकाउंटर। pic.twitter.com/nRMHaem8fd
— Prashant Umrao (Modi Ka Parivar) (@ippatel) November 6, 2023
पुलिस की चार टीमें लगी थीं आरोपी को पकड़ने
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमों का गठन किया। साथ ही बच्ची की हालत को देखते हुए उसे लखनऊ के लिए रेफर किया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक रायबरेली पुलिस ने आरोपी पीर दीन को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि एनकाउंटर के दौरान आरोपी को गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।