---विज्ञापन---

जिसे ब्याहकर लाया, उसके जिस्म की बोली लगाई, बोला-अब तो हर महीने करूंगा हजारों की कमाई

Husband Sold Her Wife: उत्तर प्रदेश में एक युवक ने अपनी पत्नी की ढ़ाई हजार रुपए कीमत लगा दी। युवक महिला पर जिस्मफरोशी को दवाब बनाना था। महिला के मना करने पर युवक ने पत्नी को तीन तलाक का फरमान सुना दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Nov 6, 2023 16:42
Share :

Husband Sold Her Wife: उत्तर प्रदेश में पति ने अपनी ही पत्नी को रोजगार का जरिया बना लिया। दरअसल मामला पीलीभीत का है, जहां शादी के बाद से महिला का पति महिला को जिस्मफरोशी का धंधा करने का दबाव बनाता था। शादी के बाद पत्नी के साथ अन्य युवकों से ढ़ाई-ढ़ाई हजार रुपए लेकर शारीरिक संबंध बनवायें। जब पत्नी इस बात का विरोध किया, तो युवक उसके साथ मारपीट करता और तलाक देने की धमकी देता, पति की धमकियों और प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने नजदीकी थाने में पति और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर पति समेत अन्य तीन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न,सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट, देह व्यापार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

2018 में हुई थी शादी

पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला की शादी 2018 में जहानाबाद में रहने वाले एक युवक से हुई। आरोपी पेशे से ट्रक चालक है। महिला ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही उसका पति उसके साथ आप्रकृतिक संबंध बनाता था। शादी के बाद अन्य युवकों ने भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। शिकायत में बताया कि पति अन्य युवकों से रुपये के लालच में देह व्यापार करने का दबाव बनाने लगा। वह कहता था कि देह व्यापार करके रोज पांच हजार रुपए कमाए जा सकते हैं। जब महिला ने इस बात का विरोध किया,तो आरोपी उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करने लगा। महिला ने तब भी उसकी बात नही मानी, तो युवक महिला को तलाक की धमकी देकर अन्य युवकों के साथ शारीरिक संबंध का दबाव बनाने लगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े:दिल्ली में पत्नी का मर्डर, बच्चों ने मचाया शोर तो खुला राज, पड़ोसी बोले- अकसर होती थी घर में मारपीट

आठ अगस्त को महिला के साथ हुआ था गैंगरेप

पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि बीती आठ अगस्त की रात उसका पति अपने साथ दो युवकों को घर लाकर उसका मात्र ढाई हजार रुपये लिए उसका रेप करवाया। पीड़ि‍ता को दोनों युवकों के साथ कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद दोनों युवकों ने पीड़ि‍ता के साथ गैंगरेप किया। इस दौरान वह लगातार चीखती- चिल्लाती रहीं, जब महिला ने पति के सामने इस बात का विरोध किया, तो पति ने सबके सामने उसकी जमकर पिटाई की।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े:पतली कमरिया जिंदगी भर रहीं ये राजा जी… पूजा के पंडाल में सारी रात होता रहा अश्लील डांस

पुलिस ने इन धाराओं में किया मुकदमा दर्ज

पुलिस ने बताया कि महिला का पति महिला पर देह व्यापार करने का दवाब बना रहा था। महिला ने जब इस बात का विरोध किया, तो उसने महिला को तीन तलाक का फरमान सुना दिया। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामले में महिला के पति समेत अन्य तीन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न,सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट, देह व्यापार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Nov 06, 2023 04:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें