---विज्ञापन---

दिल्ली-NCR और UP के लोगों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने जारी किया नई ट्रेन का रूट और टाइम शेड्यूल

Railways Gifted A New Train To The People Of Delhi-NCR and UP रेलवे की ओर से कोटद्वार और आनंद विहार टर्मिनल के बीच नई ट्रेन आज 28 अक्तूबर से शुरू होगी।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Oct 28, 2023 13:06
Share :

Railways Gifted A New Train To The People Of Delhi-NCR and UP: रेलवे की तरफ से दिल्ली को एक और नई ट्रेन की सौगात मिल रही है। इस ट्रेन का ऑपरेशन आज यानी 28 अक्तूबर से नई ट्रेन का संचालन शुरू होने वाला है।अब दिल्ली, और उसके पास रहने वाले लोग नई रेल सेवा का लाभ उठा सकेंगे। दिल्ली सहित यूपी और उत्तराखंड के इन शहरों के बीच यह ट्रेन चलेगी। भारतीय रेलवे की ओर से ट्रेन के संचालन की तैयारी पूरी हो गई है।

दिल्ली से कोटद्वार के लिए रेल सेवा की मांग आज शनिवार से पूरी हो जाएगी। रेलवे की ओर से कोटद्वार और आनंद विहार टर्मिनल के बीच नई रेल सेवा आज 28 अक्तूबर से शुरू होगी। इसके लिए दिल्ली से ट्रेन की पावर और 10 कोच नजीबाबाद रेलवे स्टेशन को उपलब्ध कराए गए है। यार्ड में खड़े कोच की सफाई आदि का काम पूरा करा दिया गया है।

---विज्ञापन---

सीएम धामी व केंद्रीय रेल मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन को झंडी दिखायेंगे

जानकारी के मुताबिक स्टेशन अधीक्षक कमल नेगी ने बताया कि ट्रेन के उद्धाटन की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। उद्धाटन के लिए ट्रेन को कोटद्वार से आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना किया जाएगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी व केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन को झंडी दिखायेंगे। उद्धाटन समारोह में प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण, मेयर हेमलता नेगी, सांसद राज्य सभा अनिल बलूनी व तीरथ सिंह रावत समेत तमाम नेता मौजूद रहेंगे।

रेलवे की जानकारी के मुताबिक नई ट्रेन को रेलवे ने आनंद विहार से कोटद्वार के लिए 14089 और कोटद्वार से दिल्ली के लिए 14090 नंबर जारी किया है। इसमें चार स्लीपर कोच, एक एसी कोच, तीन साधारण कोच और दो एसएल आर कोच लगाए जाएंगे।

---विज्ञापन---

ये रहेगा ट्रेन का डेली रूटीन

यह ट्रेन कोटद्वार से प्रतिदिन रात 10 बजे से  सनेह रोड, नजीबाबाद, मौअज्जमपुर नारायण, लक्सर, रुड़की, टपरी, देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ होते हुए प्रात: 04:35 बजे आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली पहुंचेगी। फिर आनंद विहार टर्मिनल से रात 09:45 बजे चलकर प्रात: 03:50 बजे कोटद्वार पहुंचेगी। देवबंद, मुजफ्फरनगर और मेरठ के लिए बिजनौर वासियों को नजीबाबाद स्टेशन से पहली सीधी ट्रेन मिलेगी।

HISTORY

Written By

Swati Pandey

First published on: Oct 28, 2023 01:06 PM
संबंधित खबरें