Prayagraj Medical College girl commit Suicide: भारत में तनाव के चलते सुसाइड करने के मामले देश में तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं, जिसे लेकर स्वास्थ्य से जुड़े शोधकर्ता बढ़ते इन मामलों के पीछे की वजह तलाशने में लगे हुए हैं। इसी बीच यूपी की संगमनगरी यानी प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज की छात्रा की ओर से सुसाइड करने का मामला सामने आया। मामले को लेकर जांच करने पहुंची पुलिस से मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने छात्रा के डिप्रेशन में होने की बात बताई है। वहीं, मामले को लेकर पुलिस आगे की छानबीन में जुटी हुई है।
सुबह से लॉक था कमरा, छात्राओं ने जताई अनहोनी होने की आशंका
मिली जानकारी के अनुसार, मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली श्रुति श्रीवास्तव प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के कैंपस में बने गर्ल्स हॉस्टल में रहकर MBBS की पढ़ाई कर रही थी। हॉस्टल में रहने वाली अन्य छात्राओं ने पूछताछ में बताया कि श्रुति का कमरा शुक्रवार सुबह से ही अंदर से लॉक था, जिसे देखकर कुछ छात्राओं ने दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा न खुलने से लगा कि वह सो रही है। बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम तक जब श्रुति का दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने अनहोनी होने की आशंका हुई, जिसके बाद छात्राओं ने खिड़की से झांक कर देखा तो अंदर श्रुति की लाश फंदे से लटक रही थी।
मृतक श्रुति के कमरे से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
हॉस्टल की अन्य छात्राओं ने इस घटना की जानकारी हॉस्टल वार्डन को दी, जिसके बाद प्रिंसिपल और पुलिस को भी सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार दिया है। वहीं, मेडिकल कॉलेज की ओर से श्रुति के परिवार वालों को इस घटना की सूचना दे दी गई है। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि छानबीन के दौरान श्रुति के कमरे से अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। हालाकिं, पुलिस ने श्रुति का मोबाइल फोन अपने कब्जे में लिया है। श्रुति ने इस तरह का कदम क्यों उठाया, इस बात का पता लगाया जा रहा है।
रूममेट ने वार्डन से पढ़ाई डिस्टर्ब होने की दी थी जानकारी
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि तीन दिन पहले ही श्रुति की रूम मेट ने हॉस्टल के वार्डेन को आवेदन करके अलग कमरे की मांग की थी। उसने अपने आवेदन में यह बताया था कि श्रुति की वजह से उसकी पढ़ाई डिस्टर्ब हो रही है। एस आवेदन के तीन दिन बाद और इस घटना के तान दिन पहले ही रूममेट को दूसरे कमरे में शिफ्ट किया गया। इसी के साथ ही घटनास्थल पर पहुंचे सीएमओ डॉक्टर आशु पांडेय ने बताया कि कुछ दिनों से श्रुति बहुत तनाव में थी, जिसके चलते वह कमरे में गुमसुम रहती थी। इसके साथ ही श्रुति के बैग से कुछ दवाईयां भी मिली हैं, जिसे फोरेंसिक टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है।
मानसिक रूप से परेशान थी श्रुति
वहीं, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि सुसाइड करने वाली श्रुति श्रीवास्तव MBBS थर्ड ईयर की छात्रा थी। उसके मानसिक रूप से परेशान होने की जानकारी मिली है। साथ ही यह भी पता चला है कि उसकी डिप्रेशन की भी दवा भी चल रही थी। उन्होंने बताया कि श्रुति के परिवार के लोग 2 दिन पहले ही प्रयागराज उससे मिलने आए थे। वह शनिवार सुबह 8 बजे तक हॉस्टल के भीतर टहलती हुई दिखी थी लेकिन उसके बाद से वह नजर नहीं आई।