---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

पीएम मोदी ने की उत्तराखंड सरकार की सराहना, कहा- बनना चाहते हैं शीतकालीन यात्रा का हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय खेलों के मंच से उत्तराखंड सरकार की यूसीसी, शीतकालीन यात्रा और प्लास्टिक मुक्त अभियान में की जा रही पहलों की सराहना की। इन प्रयासों ने राज्य की आर्थिकी और पर्यावरण सुधार के लिए व्यापक संदेश दिया है।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Jan 28, 2025 22:11
PM Modi on Delhi election results 2025

National Games Uttarakhand: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय खेलों के मंच से खेल विकास से जुड़ी कई अहम बातें कीं। इसके साथ ही उन्होंने तीन ऐसे विषय भी उठाए, जिनमें उत्तराखंड के विशेष प्रयास हैं। इसके तहत उत्तराखंड सरकार की यूसीसी, शीतकालीन यात्रा और प्लास्टिक मुक्त अभियान में की जा रही पहल शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के इन प्रयासों की खुलकर सराहना की और शाबाशी दी।

यूसीसी का खास तौर पर जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना के बाद धामी सरकार के प्रयास देश-दुनिया तक और प्रभावी ढंग से पहुंचे हैं। एक दिन पहले उत्तराखंड में लागू समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी का प्रधानमंत्री ने खास तौर पर जिक्र किया। खेल और यूसीसी में सबको साथ लेकर चलने की अंतर्निहित भावना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिलचस्प ढंग से जोड़ा।

---विज्ञापन---

प्रधानमंत्री का पूर्ण समर्थन

हाल ही में शीतकालीन यात्रा के लिए जिस तरह से धामी सरकार ने पहल की है, उसे प्रधानमंत्री का पूर्ण समर्थन मिला। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह खुद इस यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं। ऐसे में उत्तराखंड की स्थानीय आर्थिकी के व्यापक हितों के लिए शुरू की गई शीतकालीन यात्रा का महत्व और बढ़ जाता है।

प्लास्टिक मुक्ति प्रयासों की सराहना

पिछले दिनों अपने दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री से भेंट कर उन्हें शीतकालीन यात्रा पर आने के लिए आमंत्रित भी किया था। यात्रा की ब्रांडिंग कर प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार के प्रयासों को भी गति दी है।

---विज्ञापन---

राष्ट्रीय खेलों की ग्रीन गेम्स की थीम पर प्रधानमंत्री प्रभावित नजर आए। ई-वेस्ट से पदक निर्माण, विजेता खिलाड़ियों के स्तर पर पौधरोपण जैसी पहल पर प्रधानमंत्री ने अपने विचार रखे। उन्होंने इसके साथ ही, धामी सरकार के प्लास्टिक मुक्ति के लिए किए जा रहे प्रयासों को भी खुलकर सराहा।

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Jan 28, 2025 10:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें