Tomato Price Hike: राजनीति में जो हो वो कम है…। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले का है। टमाटर को जेड प्लस सिक्योरिटी देने वाला दुकानदार असल में सपा का स्थानीय नेता निकला है। दुकान पर बाउंसर खड़े करने वाले वीडियो और खबर के बाद जब पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची तो इसका खुलासा हुआ। अब असली दुकानदार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है।
दुकान पर खड़े किए थे दो बाउंसर
रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। खबर थी कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक सब्जी विक्रेता को महंगे टमाटरों (Tomato Price Hike) की सुरक्षा के लिए दो बाउंसर खड़े करने पड़े। दुकान पर बैठे शख्स (कथित तौर पर बताए गए दुकानदार) ने दावा किया कि लोग टमाटर खरीदने के लिए झगड़े पर उतारू हो रहे हैं।
अखिलेश यादव ने किया था वीडियो ट्वीट
लिहाजा टमाटरों की सुरक्षा के लिए बाउंसर रखे गए हैं। खबर की जानकारी होने पर एक न्यूज एजेंसी के प्रतिनिधि भी पहुंचे। न्यूज एजेंसी की ओर से दुकान पर बाउंसर खड़े होने का वीडियो पोस्ट किया गया, जिसे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने हैंडलर से भी ट्वीट किया। खबर बड़े स्तर पर वायरल हो गई।
पुलिस और प्रशासन की मामले की जांच
जानकारी होने पर वाराणसी प्रशासन और पुलिस ने दुकानदार की खोज की। पता चला कि दुकान जिले के लंका थाना क्षेत्र में है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो कहानी पलट गई। सामने आया कि अजय फौसी सपा नेता है। जबकि दुकानदार का नाम राजनारायण है। कहानी सामने आने के बाद खबर जारी करने वाली न्यूज एजेंसी ने भी खेद जताया है।
असली दुकानदार ने खोला राज
उधर असली दुकानदार राजनारायण ने बताया कि सुबह के वक्त एक शख्स ने उनसे संपर्क किया था। शख्स ने 500 रुपये देकर पड़ोस की दुकान से टमाटर मंगवाए थे। इसके बाद दो बाउंसर खड़े करके मीडिया वालों को बताया। घटना के बाद पुलिस असली दुकानदार और उसके बेटे को थाने ले गई। कई घंटों तक उसे थाने में बैठाए रखा।