TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

2 बेटों की मां कैसे बन गई भिखारन, लखनऊ की महिला ने सुनाई दिल दहला देने वाली कहानी

Painful story of elderly woman: लखनऊ में एक बुजुर्ग महिला की दिल दहला देने वाली दास्तान सामने आई है। दो बेटों और एक बेटी के होते हुए यह महिला सड़कों पर भटकने के लिए मजबूर थी। इसके साथ ही वह सड़कों पर एक तरह से भीख मांग कर अपना जीवन गुजार रही थी। पिछले दिनों […]

Painful story of elderly woman
Painful story of elderly woman: लखनऊ में एक बुजुर्ग महिला की दिल दहला देने वाली दास्तान सामने आई है। दो बेटों और एक बेटी के होते हुए यह महिला सड़कों पर भटकने के लिए मजबूर थी। इसके साथ ही वह सड़कों पर एक तरह से भीख मांग कर अपना जीवन गुजार रही थी। पिछले दिनों बारिश के बीच यह महिला लावारिस हालत में भीगती मिली तो किसी ने पुलिस को फोन किया। इसके बाद पुलिस ने उसे वृद्धाश्रम भेज दिया।

पुलिस वालों ने खिलाया खाना

वहीं, सूचना पर कृष्णानगर थाने के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। लावारिस हालत में भीग रही महिला को थाने लाकर उसे खाना खिलाया। इसके बाद डॉक्टर से जांच कराकर उससे परिवार के बारे में जानकारी ली।

वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर महिला

लखनऊ पुलिस के अनुसार, बुजुर्ग महिला का नाम रामबेटी मिश्रा है और उसके पति राम बहादुर मिश्रा की कई वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है। इस उम्र में कोई परिजन उसे अपने साथ रखना नहीं चाहता है, इसलिए उसे वृद्धाश्रम में भेज दिया गया है। पुलिस की मानें तो रामबेटी के दो बेटे प्रकाश और राहुल हैं। कुछ वर्ष पहले दोनों बेचे पैतृक संपत्ति बेचकर कहीं चले गए। वहीं, मां बेसहारा और लावारिस हो गई। हैरत की बात यह है कि दोनों ने मां को अपना पता तक नहीं दिया है। यह महिला मूलरूप से हरदोई जिले के सुरसा थाना क्षेत्र स्थित खरजुरहा गांव की रहने वाली है। लखनऊ पुलिस ने बताया कि बेटों से संपर्क नहीं होने की स्थिति में बेटी से संपर्क किया गया। इस पर बेटी ने बताया कि वह  खराब आर्थिक स्थिति के चलते मां को साथ नहीं रख सकती है। इसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग महिला की सहमति से उसे वृद्धाश्रम भेज दिया गया।

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---