पुलिस वालों ने खिलाया खाना
वहीं, सूचना पर कृष्णानगर थाने के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। लावारिस हालत में भीग रही महिला को थाने लाकर उसे खाना खिलाया। इसके बाद डॉक्टर से जांच कराकर उससे परिवार के बारे में जानकारी ली।वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर महिला
लखनऊ पुलिस के अनुसार, बुजुर्ग महिला का नाम रामबेटी मिश्रा है और उसके पति राम बहादुर मिश्रा की कई वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है। इस उम्र में कोई परिजन उसे अपने साथ रखना नहीं चाहता है, इसलिए उसे वृद्धाश्रम में भेज दिया गया है।Traffic Challan: वाहन चालक नोट करें अपने अधिकार, वरना कर बैठेंगे ‘बेवकूफी’
बेटों ने बेच डाली पैतृक संपत्ति
मॉब लिंचिंग समेत सरकार ने बदले ये 3 बड़े कानून, अमित शाह बोले- अंग्रेजों की सोच से नहीं चलेगा देश
---विज्ञापन---
बेटी ने जताई साथ रखने में असमर्थता
---विज्ञापन---