---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

SIR से परेशान हो बागी बनी शिक्षिका, नॉन टीचिंग वर्क से मना करके दिया इस्तीफा

जनपद में मतदान सूची को तैयार करने के लिए एसआइआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) अभियान तेज हो गया है, बीएलओ सूची को सटीक तैयार करने सुबह से शाम तक बिना रुके कार्य करने में जुटे हुए हैं, लेकिन इस जिम्मेदारी से परेशान शिक्षिका ने रविवार को बीएलओ को सूचना देने वाले वाट्ससएप ग्रुप पर अपना इस्तीफा दे दिया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Nov 24, 2025 08:10

जनपद में मतदान सूची को तैयार करने के लिए एसआइआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) अभियान तेज हो गया है, बीएलओ सूची को सटीक तैयार करने सुबह से शाम तक बिना रुके कार्य करने में जुटे हुए हैं, लेकिन इस जिम्मेदारी से परेशान शिक्षिका ने रविवार को बीएलओ को सूचना देने वाले वाट्ससएप ग्रुप पर अपना इस्तीफा दे दिया.

नोएडा के सेक्टर 34 स्थित गेझा के उच्च प्राथमिक स्कूल में सहायक अध्यापिका पिंकी सिंह ने बीएलओ की ड्यूटी से परेशान होकर अपने पद से लिखित में इस्तीफा दे दिया है. उनकी ड्यूटी सेक्टर 33 स्थित राकवुड स्कूल में मतदान केंद्र की बीएलओ की जिम्मेदारी संभालने लगाई गई थी.

---विज्ञापन---

वहीं, शिक्षिका पिंकी सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि उन्हें बीएलओ का पार्ट 206 आवंटित किया गया है. मतदान स्थल रॉक वुड स्कूल है और उनके भाग में कुल 1179 मतदाता हैं. इनमें से 215 मतदाताओं का डाटा वह ऑनलाइन फीड कर चुकी हैं. पत्र में उन्होंने साफ कहा है कि अब न तो शिक्षण कार्य हो पाएगा और न ही बीएलओ का कार्य. निर्वाचन सामग्री किसे हैंडओवर करनी है, इस पर उन्होंने स्पष्ट दिशा-निर्देश देने का अनुरोध किया है. इस मामले में जब स्कूल की प्रधानाचार्या नीलम सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें पिंकी सिंह के इस्तीफे की सीधी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन वह काफी समय से अस्वस्थ चल रही हैं. करीब 56 वर्षीय शिक्षिका थायरॉइड से पीड़ित हैं और इसी कारण विभाग को बीएलओ की ड्यूटी हटाने के लिए पत्र भी लिखा था, लेकिन उनकी ड्यूटी नहीं हटाई गई.

यह भी पढ़ें- यूपी: SIR में लापरवाही बरतने पर बड़ी कार्रवाई, गौतमबुद्धनगर में 60 BLO और 7 सुपरवाइजर पर FIR

---विज्ञापन---

प्रधानाचार्या का कहना है कि हो सकता है तनाव और तकलीफ की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया होगा. वह 15 से 20 सालों से बीएलओ की ड्यूटी कर रही हैं, लेकिन कभी उन्होंने ड्यूटी के लिए मना नहीं किया है. उधर, विभागीय सूत्रों के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है और शिक्षिका से संपर्क करके स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की जाएगी.

First published on: Nov 24, 2025 08:00 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.