Noida News: नोएडा के सेंट्रल जोन के फेज-3 थाना प्रभारी ध्रुप भूषण दुबे को को लाइन हाजिर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई एक भाजपा नेता के बेटे की हूटर लगी कार को पकड़ने और बाद में पार्टी पदाधिकारियों से कहासुनी के मामले के बाद की गई है. हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई प्रशासनिक आवश्यकता और कार्य में लापरवाही के चलते की गई है.
भाजपा नेता के बेटे की कार से हटवाया गया हूटर
सूत्रों के मुताबिक, बुधवार रात सेक्टर-71 स्थित बाबा बालकनाथ मंदिर के पास पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान हूटर बजाती एक कार वहां से निकली. पुलिस ने तुरंत कार को रुकवाया तो वह गौतमबुद्ध नगर भाजपा के जिला मंत्री के बेटे की कार निकली. कार से हूटर हटवाने के बाद पुलिस युवक को थाने ले आई.
थाने में हुई कहासुनी, रातभर चर्चा गर्म
मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता और कुछ पदाधिकारी थाने पहुंच गए. बताया जा रहा है कि वहां थाना प्रभारी और दारोगाओं के बीच कहासुनी हो गई. सूत्रों का दावा है कि इस दौरान कुछ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया गया, जिससे माहौल और गरमा गया. इसके बाद भाजपा पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों से मामले की शिकायत की.
सुबह हुई कार्रवाई, महकमे में चर्चा तेज
सुबह ही थाना प्रभारी धु्रव भूषण दुबे को लाइन हाजिर करने का आदेश जारी कर दिया गया. विभागीय सूत्रों का कहना है कि थाने में हाल ही में नियुक्त कुछ दारोगाओं की लापरवाही का असर थाना प्रभारी पर पड़ा, जबकि कमिश्नरेट अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई सिर्फ प्रशासनिक कारणों और कार्य में लापरवाही के आधार पर की गई है.
ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा बनेगा नो पाॅवर कट जोन, 19 नए बिजली घर से 5 लाख लोगों को मिलेगी राहत


 
 









