Noida News: नोएडा पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को बर्खास्त किया गया है। आरोप है कि हेड कांस्टेबल ने एक महिला से मारपीट करते हुए अभद्रता की थी। बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल ने पहले युवक को पीटा था। इस दौरान बीच-बचाव कर रही महिला को भी थप्पड़ जड़ दिए। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया था। साथ ही विभागीय जांच शुरू कर दी गई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार को हेड कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया गया है।
27 अप्रैल को की थी मारपीट
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट 27 अप्रैल को बीटा 2 थाना क्षेत्र में तैनात पीआरवी को ऐच्छर चौकी क्षेत्र में कार द्वारा एक बाइक को टक्कर मारने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पीआरवी मदद के लिए मौके पर पहुंची। पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी की, वहां मौजूद एक व्यक्ति से कहासुनी हो गई जिससे नाराज सिपाही ने गुस्से में आकर व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया। इसी दौरान बीच बचाव करने आई एक महिला को भी हेड कांस्टेबल ने थप्पड़ जड़ दिया।
ये रक्षक हैं या भक्षक?
---विज्ञापन---उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी नोएडा में महिला को पीटता पुलिसकर्मी
योगी जी.. क्या ऐसे होगी महिला सुरक्षा? pic.twitter.com/m7xB3ml2Gi
— UP Congress (@INCUttarPradesh) May 1, 2025
30 अप्रैल को किया गया था सस्पेंड
वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद 30 अप्रैल को हेड कांस्टेबल भूपेंद्र मलिक को सस्पेंड कर दिया और मामले की जांच डायल-112 के एसीपी द्वारा की गई। सूत्रों से पता चला है कि जांच के दौरान हेड कांस्टेबल और होमगार्ड को लेकर कई ओर कारनामे भी अधिकारियों को पता चले। जिसके बाद एसीपी ने रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी।
पीआरवी-1860 पर तैनात था हेड कांस्टेबल
बताया जा रहा है कि जांच में पीआरवी-1860 पर तैनात हेड कांस्टेबल भूपेंद्र मलिक एवं होमगार्ड सत्य प्रकाश को महिला से अभद्रता करने का दोषी पाया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसी कार्यप्रणाली को ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने’ की नीति (जीरो टॉलरेंस) को अपनाते हुए हेड कांस्टेबल भूपेंद्र मलिक को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। इसके अलावा होमगार्ड सत्य प्रकाश की बर्खास्तगी की सिफारिश करते हुए जिला होमगार्ड कमांडेंट को पत्र लिखा गया है।