---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida News: नोएडा में एनकाउंटर, दो बदमाशों को लगी गोली

Noida News: थाना 49 पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार आधी रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है। घायल बदमाशों की पहचान अनिल उर्फ अन्नू और करन के रूप में हुई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jul 17, 2025 12:03
बदमाशों के कब्जे से बरामद बाइक।

Noida News: थाना 49 पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार आधी रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है। घायल बदमाशों की पहचान अनिल उर्फ अन्नू और करन के रूप में हुई है। दोनों बदमाश रेकी करने के बाद बंद पड़े मकान में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा में सोने की ज्वेलरी समेत कई अन्य सामान बरामद किया गया है। दोनों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।

गोपनीय सूचना पर हुई कार्रवाई

एडिशनल डीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए संदिग्ध प्रतीत होने पर बाइक सवार 2 व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया गया। बाइक सवार बदमाशों ने सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन से आगे सर्विस रोड़ पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाशों को गोली लगी है। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बदमाश अन्नू व करन हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के रहने वाले है। वर्तमान में वह बरौला गांव में किराए पर रहकर आपराधिक वारदात को अंजाम देते थे।

---विज्ञापन---

भारी मात्रा में ज्वैलरी हुई बरामद

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद करने के अलावा चोरी की सोने की चेन, कुंडल, 3 अंगूठी, एक गले का पैंडेंट, 4 मोबाइल व 2800 कैश बरामद किए है। बरामद सामान बदमाशों ने एक घर से चोरी किया था। आरोपी चोरी की ज्वैलरी को बेच पाते इससे पहले ही पुलिस ने उनको धर दबोचा है।

बंद मकान को बनाते थे निशाना

पूछताछ में पता चला है कि आरोपी बंद पड़े मकानों में रेकी कर रात के समय ताला तोड़कर ज्वैलरी व अन्य कीमती सामान चोरी कर लेते थे। चोरी के सामान को कम दाम में राहगीरों को बेच देते थे। बदमाशों ने हिमाचल प्रदेश में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में चौंकाने वाली वारदात, कुत्ते को डांटा तो धारदार हथियार से काट दी नाक

First published on: Jul 17, 2025 08:24 AM