---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

वायरल वीडियो मामले में नोएडा पुलिस पर गिरी गाज, थाना 24 और चौकी प्रभारी निलंबित

Noida News: नोएडा के एक युवक के साथ मारपीट और जानबूझकर थार गाड़ी से टक्कर मारने वाले मामले में नोएडा पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन। थाना सेक्टर-24 के थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को किया गया सस्पेंड।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Jun 4, 2025 15:36
Source: News 24
Source: News 24

Noida News: नोएडा के सेक्टर-53 में सोशल मीडिया अकाउंट पर टिप्पणी करने को लेकर युवकों के साथ मारपीट और थार गाड़ी चढ़ाने वाले मामले में नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से घटना को वरिष्ठ अधिकारियों से छिपाने की कोशिश वाले मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए नोएडा सेक्टर-24 के थाना प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला और गिझौड़ चौकी प्रभारी जगमोहन सिंह को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि इस मामले में थाना सेक्टर-24 की पुलिस ने पीड़ित शख्स को टक्कर मारने वाली थार को बरामद कर लिया है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने इस गाड़ी पर 70,000 का चालान भी किया है। हालांकि, पुलिस अभी भी आरोपियों की तलाश कर रही है। इसके लिए 5 विशेष टीमों का गठन भी किया गया है, जो नोएडा और एनसीआर में छानबीन कर रही है।

वायरल हुआ था वीडियो

मारपीट और गाड़ी चढ़ाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि दर्जन भर लोग 2 युवक सौरव और सुमित के साथ मारपीट कर रहे हैं। सौरव मारपीट से खुद को बचाकर निकलता है, तो उसपर जानबूझकर थार से टक्करस मारी गई। टक्कर इतनी तेज थी कि सौरव सड़क से उछला और सीधे नाली में जा गिरा। सौरव फिलहाल अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, पुलिस प्रशासन सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

---विज्ञापन---

थाना प्रभारी निलंबित

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए नोएडा पुलिस ने सख्त रूख अपनाया है। थाना सेक्टर 24 के अंतर्गत आने वाले इलाके में हुए इस झगड़े की घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस बारे में सेक्टर 24 के थाना प्रभारी को जानकारी होने के बाद भी अपने सीनियर अधिकारियों से बात को छिपाकर रखने के चलते उसे पद से निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मामले की गंभीरता को न समझकर आरोपियों की तलाश न करने और घटना का संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी गिझोड़ उप-निरीक्षक को भी सस्पेंड कर दिया है और जांच के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें–  UP सरकार का बड़ा फैसला, अग्निवीरों को पुलिस विभाग में मिलेगा 20 फीसदी आरक्षण

First published on: Jun 04, 2025 02:32 PM