---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Noida News: GST पोर्टल हैक, नोएडा की कंपनी को लगाया 1.80 करोड़ का चूना

Noida News: नोएडा की एक निजी कंपनी के पूर्व कर्मचारी द्वारा जीएसटी पोर्टल की आईडी और पासवर्ड हैक कर लगभग 10 करोड़ की फर्जी इनवॉइस तैयार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने इनपुट टैक्स क्रेडिट के जरिए 1.80 करोड़ का लाभ लेने की कोशिश की।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Aug 4, 2025 13:00
GST
GST

Noida News: नोएडा की एक निजी कंपनी के पूर्व कर्मचारी द्वारा GST पोर्टल की आईडी और पासवर्ड हैक कर लगभग 10 करोड़ की फर्जी इनवॉइस तैयार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने इनपुट टैक्स क्रेडिट के जरिए 1.80 करोड़ का लाभ लेने की कोशिश की। कंपनी का दावा है कि ऐसी कोई वस्तु न खरीदी और न ही बेची गई है।

पोटर्ल पर दिखाई देने लगी देनदानी
कंपनी प्रबंधन को तब इस फर्जीवाड़े की भनक लगी जब जीएसटी पोर्टल पर 1.80 करोड़ की बकाया देनदारी दिखने लगी। जांच में सामने आया कि यह इनवॉइस पूरी तरह से कूटरचित और मनगढ़ंत है। पूर्व कर्मचारी अभिवन त्यागी ने पोर्टल हैक कर अवैध रूप से इनवाॅइस जनरेट की। मामले में साइबर सेल थाने में केस दर्ज किया गया है।

---विज्ञापन---


इस्तीफा देकर हुआ फरार
फर्जी दस्तावेज तैयार करने के बाद आरोपी चुपचाप कंपनी से इस्तीफा देकर फरार हो गया। अब कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। टैक्स विभाग की ओर से दबाव भी बढ़ गया है। कंपनी की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच शुरू कर दी गई है।


मिलीभगत की आशंका
आरोपी की इस हरकत में कई और लोगों की मिलीभगत होने की भी आशंका है। इसी वजह से मोटी रकम हड़पने के बाद आरोपी चुपचाप इस्तीफा देकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आशंका है कि पूरी योजना बनाने के बाद आरोपी ने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया है। इसका अंजाम देने में करीब दस दिन तक पहले योजना बनाई गई होगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Noida News: CBI तीनों प्राधिकरण की 20 परियोजनाओं की करेगी जांच, फ्लैट खरीदारों के खंगाले जाएंगे बैंक खाते

First published on: Aug 04, 2025 12:56 PM

संबंधित खबरें