Noida News: नोएडा के नया गांव सेक्टर 87 के गली नंबर 1 में आधी रात मंगलवार को आग लग गई। बुधवार सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया है। 100 लोग मौके पर फंस गए। फायर की टीम ने समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया। मौके से सभी 100 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फायर की 6 गाड़ी व हाईड्रोलिक प्लेटफार्म से आग को बुझाने में मदद मिली। सिलेंडर फटने से आग लगने की पुष्टि हुई है।
रात 11ः30 पर मिली सूचना
फायर अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि रात साढ़े 11 बजे के करीब सूचना मिली कि नया गांव के मकान में सिलेंडर फट गया है। टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि करीब 100 लोग फंसे हुए है। टीम ने सभी लोगों को मौके से सुरक्षित बाहर निकाला। जांच में पता चला है कि सिलेंडर फटने से आग लगी है। कोई जनहानि इस मामले में नहीं हुई है। टीम ने समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया।
हाईड्रोलिक प्लेटफार्म से मिली मदद
फायर की टीम को इस मामले में हाईड्रोलिक प्लेटफार्म से बहुत मदद मिली। मकान की ऊंचाई होने की वजह से फायर की गाड़ी वहां नहीं पहुंच पा रही थी। वहां तक पहुंचने के लिए हाईड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद लेनी पड़ी। त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया गया। यदि देरी होती तो हादसा और बड़ा हो सकता था।
नोएडा में 4 मंजिल मकान में फटा सिलेंडर, 100 लोग फंसे
---विज्ञापन---नोएडा : नया गांव सेक्टर 87 के गली नंबर 1 में आधी रात मंगलवार को आग लग गई। बुधवार सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया है। 100 लोग मौके पर फंस गए थे। फायर की टीम ने समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया। मौके से सभी 100 लोगों को सुरक्षित… pic.twitter.com/3yb5oZ6Sh3
— Praveen Vikram Singh (@praveen_singh5) July 9, 2025
पहली मंजिल पर फटा था सिलेंडर
जांच में पता चला है कि सिलेंडर पहली मंजिल पर फटा था, लेकिन धुआं पूरी बिल्डिंग में फैल गया। उस दौरान कुछ लोग सो भी रहे थे। सभी लोगों को जगा कर बाहर निकाला गया। जिस कमरे में सिलेंडर फटा वहां खाना बनाने का काम चल रहा था। सिलेंडर फटते ही तेज धमाका हुआ और धुआं-धुआं हो गया।
एक घंटे तक फंसे रहे 100 लोग
इस मामले में करीब एक घंटे तक 100 लोग फंसे रहे। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सूचना मिलने के 8 मिनट के अंदर फायर की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। इस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया।
ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा में डबल एनकाउंटर, दो बदमाश हुए पुलिस की गोली का शिकार