---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा वाले कहां पर बनवाना चाहते हैं फुट ओवरब्रिज? खतरनाक सड़कों को लेकर प्राधिकरण से की मांग

नोएडा के निवासियों ने नोएडा विधायक पंकज सिंह को पत्र लिखकर सेक्टर 72-52, सेक्टर 76, सेक्टर 78 और सेक्टर 10 के पास फुट ओवरब्रिज (FOB) बनाने की मांग की है। उन्होंने यह मांग बढ़ते एक्सीडेंट के खतरे को देखते हुए उठाई है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Apr 11, 2025 10:32
Noida Authority

नोएडा में जाम की समस्या को कम करने के लिए कई सड़कों के निर्माण किया जा रहा है, तो कई जगह पर सड़क चौड़ीकरण का भी काम हो रहा है। नोएडा में अभी भी यात्रियों के सामने सफर से जुड़ी कई समस्याएं हैं। हाल ही में पैदल यात्रियों की सुरक्षा के बढ़ते खतरों को देखते हुए नोएडा के लोगों ने फुट ओवरब्रिज (FOB) बनाने की मांग की है। इसके लिए MLA पंकज सिंह से अनुरोध किया गया, जिन्होंने नोएडा प्राधिकरण के CEO लोकेश एम को प्रस्ताव की समीक्षा और उचित कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है।

कहां पर हादसों का ज्यादा खतरा?

नोएडा में कुछ क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। यहां पर हाहसा होने का ज्यादा खतरा रहता है। नोएडा के लोगों ने फिल्म सिटी फ्लाईओवर, महामाया फ्लाईओवर, एफएनजी एक्सप्रेसवे, सेक्टर 52 मेट्रो के पास सेक्टर 72, सेक्टर 76 (बरौला गांव के पास) और सेक्टर 10 के पास मास्टर प्लान 1 रोड जैसी जगह पर हादसे होने का हवाला दिया। इनका कहना है कि यहां पर पैदल यात्रा करने में सुरक्षा का अभाव है। फुट ओवरब्रिज न होने की वजह से लोगों को अक्सर तेज रफ्तार से चलने वाली गाड़ियों के बीच से सड़क पार करनी पड़ती है, जिसमें काफी खतरा रहता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: 2 मई से केदारनाथ और 4 मई से बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे, ऐसे करें पूजा के लिए बुकिंग

निवासियों का कहना है कि सेक्टर 72-52 सेक्शन, सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के लिए ऐसी ही तेज रफ्तार गाड़ियों के बीच से सड़क पार करना होता है। सेक्टर 76 में, बरौला गांव के वर्कर्स भी सेक्टर 76, 77 और 79 में आसपास की इमारतों में काम करने के लिए इन्हीं बिजी सड़कों से गुजरते हैं।

---विज्ञापन---

Noida News

प्राधिकरण का क्या कहना है?

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में नोएडा प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक (Deputy General Manager) आरपी सिंह का कहना है कि फिलहाल नोएडा के आसपास 25 एफओबी लोगों के लिए खुले हुए हैं। इसके अलावा, सेक्टर 105, सेक्टर 51-72 और सेक्टर 143-168 के पास चार FOB और सेक्टर 15 के पास एक स्काईवॉक निर्माण के लिए अप्रूव किया गया है। उन्होंने कहा कि ‘हमने सेक्टर 76 की जगह का भी सर्वे किया है, लेकिन अभी तक इस तरह के ब्रिज की जरूरत नहीं महसूस हुई है।’

ये भी पढ़ें: नोएडा फिल्म सिटी को लेकर बड़ा अपडेट, सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट का पीएम करेंगे शिलान्यास, ये काम हुआ शुरू

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Apr 11, 2025 10:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें