---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा में 10 लाख लोगों को इस समस्या से मिलेगी निजात, अथॉरिटी ने तैयार किया प्लान

Uttar Pradesh Noida News: मानसून से पहले शहर के करीब 87 बड़े नालों की सफाई कराई जाएगी। नोएडा अथॉरिटी ने नालों की सफाई कराने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। अथॉरिटी का दावा है कि इस बार मानसून में शहर के लोगों को जलभराव का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Apr 12, 2025 20:17

Uttar Pradesh Noida News: नोएडा अथॉरिटी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अथॉरिटी ने मानसून से पहले जलभराव की समस्या को खत्म करने के लिए नालों की सफाई शुरू कराने का निर्णय लिया है। नालों की सफाई होने से इस मानसून में 10 लाख लोगों को जलभराव की समस्या निजात मिल जाएगी। बताया जा रहा है कि अथॉरिटी ने शहर के करीब 87 बड़े नालों की सफाई के लिए टेंडर जारी कर दिया है।

नालों की सफाई पर खर्च होंगे 10 करोड़

---विज्ञापन---

नोएडा अथॉरिटी सीईओ डॉ. लोकेश एम ने बताया कि शहर के छोटे-बड़े करीब 87 नालों की सफाई के लिए टेंडर जारी किया गया है। जलभराव न हो, इसके लिए इस बार खुले हुए नालों के साथ ढके हुए नालों की भी मशीन से सफाई कराने की तैयारी है। नालों की सफाई पर करीब 10 करोड़ रुपये लागत आने का अनुमान है। यह नाले सेक्टर-1 से शुरू होकर अधिकतर बस चुके शहर के अंदर के ही है। इन सभी नालों की सफाई कराई जाएगी।

एजेंसियों का जल्द किया जाएगा चयन

---विज्ञापन---

अथॉरिटी के मुताबिक, निर्धारित समय के बाद टेंडर खोल कर नाला सफाई के लिए एजेंसियों का चयन किया जाएगा। इसके साथ ही हर काम के लिए अलग-अलग समय तय कर नालों की सफाई करवाई जाएगी। इस बार मानसून से पहले ही नालों को पूरी तरह से साफ करने का लक्ष्य रखा गया है। जिससे लोगों को मानसून में जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। अथॉरिटी इसके अलावा छोटे नालों की भी सफाई कराएगी।

पिछले साल मानसून में हुआ था बुरा हाल

गौरतलब है कि पिछले साल (2024) नालों की सफाई के लिए टेंडर देर से जारी किए गए थे। इसकी वजह से बारिश के मौसम में नालों की सफाई का काम पूरा नहीं हो सका था। कई जगह जलभराव की समस्या हुई थी। उस दौरान सोशल मीडिया पर लोगों ने अथॉरिटी के जिम्मेदारों पर जमकर निशाना साधा था। अथॉरिटी इस बार ऐसी कोई गलती करना नहीं चाहती है।

First published on: Apr 12, 2025 08:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें