---विज्ञापन---

New Delhi Darbhanga Train Fire: छठ मनाने जा रहे यात्रियों ने सुनाई आपबीती, कैसे बचाई जान?

New Delhi Darbhanga Train Fire: भगवान न करें ऐसा कभी भी किसी के साथ हो। किसी तरह से लोगों ने अपनी जान बचाई।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 16, 2023 19:51
Share :

New Delhi Darbhanga Train Fire: साहब जी! सच में छठ मैया ने बचा लिया। बोगी में जिस तरह आग लगी थी, लगता नहीं था कि बच पाएंगे। इतनी मुश्किल से पैसे जमा किए थे घर जाने के लिए। सोचा, छठ मैया की पूजा करेंगे। परिवार से मिलेंगे। जब आग लगने की खबर मिली तो अफरातरफी मच गई थी। यह दर्द छलका दरभंगा क्लोन स्पेशल (02570) ट्रेन के यात्री का। गौरतलब है कि छठ पूजा के लिए नई दिल्ली से बिहार के दरभंगा जा रही दरभंगा क्लोन स्पेशल (02570) ट्रेन में बुधवार की शाम को भीषण आग लग गई थी। इस हादसे को लेकर ट्रेन के यात्रियों में दहशत फैल गई। हाल ही में इस घटना के एक चश्मदीद के साथ न्यूज 24 ने खास बातचीत की। इस बातचीत में चश्मदीद ने न्यूज 24 के साथ घटना के शुरू होने से लेकर लोगों की जान बचाने तक सब कुछ साझा किया है। चश्मदीद ने बताया कि वो उसी बोगी में थे, जो आग से सबसे ज्यादा प्रभावित थी। जब आग लगी और फैली तो सभी यात्रियों ने आपतकालीन खिड़की से कूदकर अपनी और अपने परिवार की जान बचाई।

गोरखपुर पहुंचे पीड़ित

घटना के चश्मदीद ट्रेन हादसे के बाद किसी तरह से अपने परिवार के साथ गोरखपुर पहुंचे, जहां उन्होंने न्यूज 24 से बात करते हुए बताया कि घटना का मंजर बहुत ही भयावह था। भगवान न करें ऐसा कभी भी किसी के साथ हो। किसी तरह से लोगों ने अपनी जान बचाई। पीड़ित ने बताया कि शाम 5 से लेकर साढ़े 5 के करीब इटावा से लगभग 10 किलोमीटर पहले भोपतराय रेलवे स्टेशन पर ये घटना हुई है।

---विज्ञापन---

आपतकालीन खिड़की से नीचे कूदे लोग

घटना की शुरुआत के बारे में बताते हुए पीड़ित ने कहा कि शाम के समय अचानक ट्रेन से घुआं उठने लगता है, फिर तुरंत आग लग जाती है। आग लगते ही लोग चलती ट्रेन से नीचे कूदने लगते हैं, जिसकी वजह से कई लोगों को काफी चोटे भी आई हैं। इसी बीच किसी ने ट्रेन की चेन खींची, जिससे ट्रेन रुकी और लोग ट्रेन की आपतकालीन खिड़की से नीचे कूदने लगे। इस दौरान रेलवे की तरफ से यात्रियों को बचाने के लिए किसी तरह का कोई इंतजाम नहीं किया गया। यात्री खुद ही अपनी और बाकी लोगों की जान बचा रहे थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मुझे मेरी बीवी वापस चाहिए’; भाई दूज मनाने गई, प्रेमी संग फरार हुई, पति रो-रोकर बेहाल

आग लगने का कारण

पीड़ित ने कहा हर जगह कहा जा रहा है कि रेलवे की तरफ से लोगों को ट्रेन से बाहर निकाला जा रहा है। हालांकि ऐसा नहीं है, हादसे के वक्त यात्री खुद ही अपनी जान बचा रहे थे। पीड़ित ने बताया कि ट्रेन से निकलने वाला घुआं काला था, जिसे ऐसा लग रहा था कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगीं है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Nov 16, 2023 07:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें