---विज्ञापन---

मैनपुरी में नरसंहार: सो रहे दूल्हा-दुल्हन समेत 5 रिश्तेदारों को फर्से से काट डाला, फिर खुद को मारी गोली, हमले में पत्नी-मामी घायल

Mainpuri Massacre: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में नरसंहार का मामला सामने आया है। एक शख्स ने अपने नवविवाहित भाई, उसकी दुल्हन समेत पांच रिश्तेदारों को फर्से से काट डाला। आरोपी ये वारदात उस वक्त अंजाम दी, जब लोग सो रहे थे। उसने अपनी पत्नी और मामी पर भी हमला किया, जिससे दोनों गंभीर रुप […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jun 24, 2023 10:59
Share :
Mainpuri Massacre, Uttar Pradesh, Crime News, Mainpuri Mass Killing, UP Hindi News
Mainpuri Massacre

Mainpuri Massacre: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में नरसंहार का मामला सामने आया है। एक शख्स ने अपने नवविवाहित भाई, उसकी दुल्हन समेत पांच रिश्तेदारों को फर्से से काट डाला। आरोपी ये वारदात उस वक्त अंजाम दी, जब लोग सो रहे थे। उसने अपनी पत्नी और मामी पर भी हमला किया, जिससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। इसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना पाकर एसपी विनोद कुमार, आईजी के साथ कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस अभी हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

---विज्ञापन---

 

शुक्रवार दोपहर लौटकर आई थी बारात

यह पूरा मामला किशनी थाना क्षेत्र के गोकुलपुरा अरसारा का है। गांव निवासी सुभाष के तीन बेटे शिववीर, सोनू और भुल्लन थे। बड़ा बेटा शिववीर नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करता है और अपने सगे भाई सोनू की शादी में शामिल होने के लिए घर आया था। शुक्रवार को सोनू की बारात इटावा के थाना चौबिया क्षेत्र के गांव गंगापुर से लौटकर आई थी। घर में बहू सोनी के आने से खुशियों का माहौल था। सारे रिश्तेदार भी जुटे थे।

रात दो बजे खेला खूनी खेल

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात जब सभी सो गए तो करीब दो बजे शिववीर ने फर्से से आंगन में लेटे भाई भुल्लन, बहनोई सौरभ, भाई के दोस्त दीपक और छत पर सो रहे सोनू और नवनिवाहिता सोनी को काटकर उनकी हत्या कर दी। वहीं, हमले में आरोपी की पत्नी डोली और मामी गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार मचने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने शिववीर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह घर के पीछे गया और खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

हत्याकांड की वजह का खुलासा नहीं

आरोपी शिववीर ने हत्या को किस वजह से अंजाम दिया, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी मच गई और एसपी समेत कई आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: PM Modi US Visit: भारत से चोरी 100 से ज्यादा मूर्तियां लौटाएगा अमेरिका, H-1B वीजा का रिन्यूअल हुआ आसान, पीएम मोदी का ऐलान

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Jun 24, 2023 10:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें