Mainpuri Massacre: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में नरसंहार का मामला सामने आया है। एक शख्स ने अपने नवविवाहित भाई, उसकी दुल्हन समेत पांच रिश्तेदारों को फर्से से काट डाला। आरोपी ये वारदात उस वक्त अंजाम दी, जब लोग सो रहे थे। उसने अपनी पत्नी और मामी पर भी हमला किया, जिससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। इसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना पाकर एसपी विनोद कुमार, आईजी के साथ कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस अभी हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
थाना किशनी के गोकुलपुर गांव में शिववीर यादव के भाई की शादी थी। कल रात शिववीर यादव ने अपने भाई भुल्लन और सोनू यादव, उसकी पत्नी, बहनोई और अपने दोस्त की फर्से से हत्या की। हत्या के बाद इसने खुद को गोली मार ली। इसने अपनी पत्नी और मामी पर भी हमला किया था। दोनों का अस्पताल में इलाज चल… pic.twitter.com/7yDYL8hRqX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2023
---विज्ञापन---
शुक्रवार दोपहर लौटकर आई थी बारात
यह पूरा मामला किशनी थाना क्षेत्र के गोकुलपुरा अरसारा का है। गांव निवासी सुभाष के तीन बेटे शिववीर, सोनू और भुल्लन थे। बड़ा बेटा शिववीर नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करता है और अपने सगे भाई सोनू की शादी में शामिल होने के लिए घर आया था। शुक्रवार को सोनू की बारात इटावा के थाना चौबिया क्षेत्र के गांव गंगापुर से लौटकर आई थी। घर में बहू सोनी के आने से खुशियों का माहौल था। सारे रिश्तेदार भी जुटे थे।
रात दो बजे खेला खूनी खेल
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात जब सभी सो गए तो करीब दो बजे शिववीर ने फर्से से आंगन में लेटे भाई भुल्लन, बहनोई सौरभ, भाई के दोस्त दीपक और छत पर सो रहे सोनू और नवनिवाहिता सोनी को काटकर उनकी हत्या कर दी। वहीं, हमले में आरोपी की पत्नी डोली और मामी गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार मचने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने शिववीर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह घर के पीछे गया और खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
हत्याकांड की वजह का खुलासा नहीं
आरोपी शिववीर ने हत्या को किस वजह से अंजाम दिया, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी मच गई और एसपी समेत कई आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।